भोपाल. मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल एक्टिव केस के मामले में नंबर वन के पायदान पर पहुंच गया है.जहां एक तरफ भोपाल ने एक्टिव केस के मामले में इंदौर को पीछे छोड़ दिया है वहीं भोपाल का रिकवरी रेट भी कुछ दिनों में कम हुआ है. कुल मिलाकर भले ही भोपाल में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या इंदौर से कम हो, लेकिन यहां पर तेजी से हालात बिगड़ रहे हैं. लगातार फैलते संक्रमण की वजह से हालात काबू में नहीं है. एक्टिव केसों की संख्या ने भोपाल में किल कोरोना अभियान की धज्जियां उड़ा दी हैं.
भोपाल का रिकवरी रेट इंदौर से 4.15 प्रतिशत कम
भोपाल में एक अगस्त की स्थिति में 2177 एक्टिव केस हैं. जबकि इंदौर में 2060 एक्टिव केस हैं. यानी इंदौर के मुकाबले भोपाल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. ऐसे में अगर रिकवरी रेट की बात करें तो एक अगस्त तक के अनुसार भोपाल में रिकवरी रेट 63.55% है. जबकि इंदौर का रिकवरी रेट 67.7% है. भोपाल का रिकवरी रेट इंदौर से 4.15 प्रतिशत कम है.
पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इंदौर आगे
प्रदेश में इंदौर कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या के हिसाब से सबसे आगे हैं यानी सबसे ज्यादा कोरोनावायरस मरीज इंदौर में हैं. लेकिन भोपाल की बात करें तो भोपाल में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. लगातार मरीजों की संख्या यहां भी बढ़ रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पॉजिटिव मरीजों की संख्या के मामले में भी भोपाल, इंदौर को पीछे छोड़ देगा. इंदौर में अभी तक 7555 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जबकि भोपाल में संख्या 6950 है.
ये है एमपी की स्थिति-
MP में अब तक 32,602 कोरोना के केस हैं जिसमें से 22,572 स्वस्थ हुए. वहीं 887 लोगों की मौत हुई है.
इंदौर में 7555 केस, 315 की मौत, 5147 स्वस्थ
भोपाल में 6950 केस, 181 मौत, 4111 स्वस्थ्य
जबलपुर में 1369 केस, 29 की मौत, 884 मरीज स्वस्थ
ग्वालियर 2426 केस, 14 की मौत, 1783 मरीज स्वस्थ
उज्जैन में 1187 केस, 74 की मौत,944 मरीज स्वस्थ
मुरैना में 1627 केस, 9 की मौत, 1487 हुए स्वस्थ
नीमच में 703 पॉजिटिव केस, 8 की मौत, 498 स्वस्थ
बुरहानपुर में 480 पॉजिटिव केस, 24 की मौत, 429 स्वस्थ
खरगोन में 781 कोरोना पॉजिटिव, 17 मौत, 550 मरीज़ स्वस्थ
खंडवा में 643 पॉजिटिव केस, 19 की मौत, 528 मरीज स्वस्थ
धार में 396 पॉजिटिव केस, 10 की मौत, 284 स्वस्थ
देवास में 437 कोरोना मरीज, 10 की मौत, 385 स्वस्थ
बड़वानी में 727 केस, 351 मरीज स्वस्थ, 7 मौत
सागर में 683 केस, 33 की मौत, 510 स्वस्थ
शिवपुरी में 314 पॉजिटिव केस, 257 मरीज़ स्वस्थ, 2 की मौत
विदिशा में 341 केस, 242 मरीज़ स्वस्थ, 2 मौत
बैतूल में 250 पॉजिटिव केस, 174 स्वस्थ, 3 की मौत
मंदसौर में 440 पॉजिटिव केस, 11 की मौत, 359 स्वस्थ
रतलाम में 417 पॉजिटिव केस, 345 मरीज़ स्वस्थ, 10 की मौत
टीकमगढ़ में 298 पॉजिटिव केस, 7 मौत, 218 स्वस्थ
रीवा में 343 पॉजिटिव केस, 3 मौत, 159 स्वस्थ
भिंड में 446 पॉजिटिव केस, 414 स्वस्थ
अशोकनगर में 80 केस, 56 स्वस्थ, 1 की मौत
दमोह में 209 पॉजिटिव केस, 109 डिस्चार्ज, 1 की मौत
छतरपुर में 303 पॉजिटिव केस, 157 स्वस्थ, 6 मौत
राजगढ़ में 336 पॉजिटिव केस, 11 की मौत, 184 स्वस्थ
बालाघाट में 20 पॉजिटिव केस, 12 स्वस्थ
शाजापुर में 293 केस, 4 की मौत, 237 स्वस्थ
श्योपुर में 248 पॉजिटिव केस, 145 स्वस्थ, 2 मौत
नरसिंहपुर में 179 पॉजिटिव केस, 103 स्वस्थ, 2 मौत
छिंदवाड़ा में 90 केस, 2 की मौत, 63 मरीज स्वस्थ
कटनी में 165 पॉजिटिव केस, 53 डिस्चार्ज, 4 की मौत
गुना में 78 केस, 53 मरीज स्वस्थ, 4 की मौत
रायसेन में 321 केस, 7 की मौत, 212 स्वस्थ
आगर-मालवा में 94 केस, 4 की मौत, 71 स्वस्थ
हरदा में 205 केस, 177 स्वस्थ, 6 की मौत
निवाड़ी में 25 पॉजिटिव केस, 11 स्वस्थ
झाबुआ में 115 केस, 53 स्वस्थ, 3 मौत
सिवनी में 19 केस, 14 स्वस्थ
सीधी में 87 केस, 43 स्वस्थ, 1 की मौत
सीहोर में 286 केस, 10 की मौत, 107स्वस्थ
सिंगरौली में 78 केस, 22 स्वस्थ, 2 मौत
सतना में 188 केस, 8 की मौत, 88 स्वस्थ
शहडोल में 50 केस, 24 स्वस्थ
दतिया में 225 केस, 4 की मौत, 179 स्वस्थ
उमरिया में 45 पॉजिटिव केस, 2 की मौत, 33 स्वस्थ
अलीराजपुर में 96 केस, 18 स्वस्थ, 1 की मौत
अनूपपुर में 20 एक्टिव केस, 52 मरीज डिस्चार्ज
मंडला में 22 एक्टिव केस, 15 स्वस्थ, 1 मौत
होशंगाबाद में 233 केस, 100 मरीज स्वस्थ, 7 की मौत
0 टिप्पणियाँ