(MS Dhoni) ने 15 अगस्त को रिटायरमेंट का ऐलान किया. जिसके बाद पूरे देश में उनके करियर को लेकर लोगों ने ट्वीट कर उन्हें क्रिकेट से शानदार विदाई दी. अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने धोनी के रिटायरमेंट पर प्यारा खत उनके नाम दिया है. धोनी ने अपने सोशल मीडिया पर पीएम के द्वारा लिखे खत को शेयर किया है. धोनी ने पीएम के द्वारा दिए गए बधाई पर शुक्रिया कहा है. माही ने अपने ट्वीट में लिखा, 'हर एक कलाकार, सैनिक और खिलाड़ी को प्रशंसा की कामना होती है. वे चाहते हैं कि उनकी मेहनत और बलिदान को सभी जानें, शुक्रिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपकी ओर से मिली प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिए'
बता दें कि धोनी ने अपने इंटरनेशनल करियर में 16 साल बिताए हैं. वहीं भारत के पीएम ने धोनी के नाम खत में लिखा है कि, 15 अगस्त को आपने सादे अंदाज से एक छोटा का वीडियो शेयर किया जिसने पूरे देश में एक लंबी और जुनूनी बहस के लिए काफी थी. भले ही 130 करोड़ भारतीय निराश हैं लेकिन साथ आपने पिछले डेढ़ दशक में भारत के लिए जो किया है उसके लिए सभी आपके आभारी भी हैं. पीएम मोदी जी ने अपने खत में 2011 वर्ल्डकप को याद किया और लिखा कि मुश्किल समय में आप मैदान पर डटे रहे और अपने ही स्टाइल में छक्का जमाकर मैच को फिनिश किया.
आपके द्वारा किया गया यह कारनामा हमेंशा लोगों की यादों में बसा रहेगा. धोनी को सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर याद करना आपके टैलेंट के लिए काफी नहीं है, आप एक युग थे. पीएम ने अपने संदेश में धोनी के हर एक उपलब्धियों का जिक्र किया है. पीएम ने धोनी के 2007 टी-20 वर्ल्ड कप में पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी को लेकर भी लिखा है. पीेएम ने कहा कि पहली बार कप्तानी करते हुए जिस तरह से युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और मैच के दौरान रिस्क लेकर टीम को तैयार किया उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है.
धोनी छोटे से शहर से निकलकर देश के पहचान बने
पीएम ने अपने खत में धोनी के छोटे से शहर से निकल कर इस मुकाम तक पहुंचने का भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा कि आप छोटे से शहर से निकल देश के पहचान बन गए. आपकी सफलता देश के करोड़ों युवाओं को प्रेरणा देगी. आपमें नए भारत की प्रेरणा दिखाई देती है. पीएम ने लिखा कि आपकी सफलता ने पूरे देश को गौरव किया है. आपने यह साबित किया कि आज के युवाओं की किस्मत उनका परिवार नहीं बल्कि वो खुद तय करते हैं. भारत के प्रधानमंत्री ने धोनी के नाम लिखे पत्र में उनकी वाइफ साक्षी और बेटी के लिए भी संदेश लिखा है
0 टिप्पणियाँ