Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राशिफल 7 अगस्त: इस दिन संकष्टी चतुर्थी भी कहा जाता है सभी राशियों का जानें आज का राशिफल.


Aaj Ka Rashifal: मेष राशि वालों को आज क्रोध से बचना होगा. आज कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे धन की हानि हो. आज लेनदेन के मामलों में भी सावधानी बरतें. सेहता का ध्यान रखें. वृष राशि के जातकों को आज के दिन अति उत्साहित न हों ऐसा करना आपके लिए ठीक नहीं है. धैर्य बनाएं रखें. समय और परिस्थिति कैसी भी हो. मिथुन राशि के लोगों को आज के दिन कुछ ऐसा होगा जिससे आपके सम्मान में वृद्धि होगी.


मेष- आज के दिन खर्चों की लिस्ट लम्बी हो सकती है, आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर तालमेल पूर्वक ही ख़रीददारी करें. वहीं दूसरी ओर शेयर मार्केट में पैसा लगाने से बचना चाहिए धन डूब सकता है. ऑफिस में कर्मचारियों से अच्छा व्यवहार बनाएं रखना होगा, एक बात पर हमेशा पैनी निगाह बनाएं रखनी चाहिए, कि क्रोध में आकर किसी को उत्तर न दें. व्यापारियों का रुका हुआ धन आज वापस प्राप्त होने की संभावना दिखाई दे रही है. हेल्थ में अचानक स्वास्थ्य में गिरावट होने की आशंका बनी हुई है. परिवार में कोई कानूनी कार्यवाही के चलते दस्तावेजों में हस्ताक्षर करने से पूर्व अवश्य पढ़ लें.


वृष- आज के दिन मन प्रफुल्लित होने से आकस्मिक रूप से वाद-विवाद में धैर्य और विवेक काम आएगा. नयी-नयी तरकीबों एवं विचारों से लाभ पायेंगे. कर्मक्षेत्र की बात करें तो जो लोग छुट्टी पर हैं उनको हो सकता है कुछ काम घर से ही करना पड़ जाएं. होटल-रेट्रोरेंट से जुड़े बिजनेस व्यापारी मीठी बोली से ग्राहकों को आकर्षित करने में कामयाब होंगे. विद्यार्थी वर्ग भ्रम में फंस सकते हैं, साथ ही ओवरकांफिडेंश में आने से बचना होगा. स्वास्थ्य की बात करें धारदार चीजों का प्रयोग करते समय सावधान रहें, चोट लग सकती है. घर परिवार में सदस्यों के साथ मनपसंद डिनर का प्लान बना सकते हैं.


मिथुन- आज के दिन काम के साथ-साथ सामाजिक दायरा भी बढ़ाए, इससे सामाजिक प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी. कर्मक्षेत्र में नए कार्य की शुरुआत के लिए भाग्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. बैंक से जुड़े लोग टार्गेट को लेकर परेशान रहेंगे. व्यापार को बढ़ाने लिए टेक्नॉलजी और ई-पेमेंट का प्रयोग करना चाहिए. जो विद्यार्थी नए कॉलेज में प्रवेश, परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं उनको अध्ययन पर ध्यान देने की जरूरत है. पेट संबंधी रोगों से परेशान हो सकते हैं, यदि पहले से परेशानियां चली आ रही हैं तो अधिक सचेत रहें. भूमि या मकान खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो इस ओर महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी.


कर्क- आज के दिन ग्रहों कि स्थितियों को देखते हुए सलाह दी जाती है कि आज अपनी वाणी व मन पर काबू रखें. ऑफिशियल कार्यों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. आभूषण का व्यापार करने वालों को बहुत सजग रहना चाहिए, नुकसान होने की आशंका बनी हुई है. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई को लेकर बहुत अधिक चिंता न करें अन्यथा याद किए हुए विषय भूल सकते हैं. हेल्थ की बात करें तो जिन लोगों का क्लोस्ट्रॉल बढ़ा हुआ है उनको खान-पान में चिकनाई युक्त भोजन से परहेज करना चाहिए. बड़े-बुज़ुर्गों का सम्मान करें संभव हो तो उन्हें कोई उपहार ला कर अवश्य दें, उनका आशीर्वाद बेहद महत्वपूर्ण है.


सिंह- आज के दिन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान केन्द्रित करें, क्योंकि जल्दबाजी में लिया गया निर्णय मंजिल से दूर कर सकता है. ऑफिशियल कार्य मन मुताबिक न होने पर निराश हो सकते हैं, इसलिए कार्य में ऊर्जा को कम न होने दें. सेल्स से संबंधित नौकरी करने वाले टार्गेट को पूरा करने में सफल रहेंगें. कपड़ों के व्यापारी ऑफर देकर ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं. हेल्थ में हृदय से संबंधित रोगी अपना ख्याल रखें साथ ही अधिक क्रोध करने से भी बचें. घर में नये मेहमान के आने की सूचना सुन कर मन प्रसन्न रहेगा. परिवार के लोगों के साथ दिन व्यतीत होगा.


कन्या- आज के दिन बिगड़े रिश्ते पुनः बनाने के लिए समय उपयुक्त है. यदि कोई अपना रूठ गया है तो उसे मना लें. नयी नौकरी की तलाश कर रहें, लोगों को कोई पुराने बॉस या सहयोगी से रिफरेंस मिल सकता है. आजीविका के क्षेत्र में महत्वपूर्ण फैसला बिना सोचे-समझे लेने से बचना चाहिए. जो व्यापारी हार्डवेयर से संबंधित कारोबार करते हैं, उनको मुनाफे हाथ लगेगा. युवा वर्ग का क्रिएटिव वाले कार्य में मन लगाएं. सेहत में जिनको माइग्रेन की दिक्कत रहती है उनको आज पूरी नींद लेनी चाहिए. सुख-संसाधनों में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है. घर से संबंधित बड़ी वस्तु खरीदने के लिए भी दिन शुभ है.


तुला- आज के दिन आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, उधार दिए गए पैसे वापस मिल सकते हैं. ऑफिस में मेहनत करने के साथ-साथ काम करने के तरीके और आइडिया से बॉस का दिल जीत सकते हैं, लेकिन ऑफिशियल पॉलिटिक्स से दूर रहें. स्टेशनरी का व्यापार करने वालों के लिए दिन काफी मुनाफा भरा होगा. खुदरा व्यापारियों से पुराने ग्राहक किहीं बातों को लेकर नाराज हो सकते हैं. स्किन से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, साफ-सफाई पर पैनी निगाह बना कर रखें. जहां एक ओर विवाहितों को जीवनसाथी का सपोर्ट मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर आविवाहित मित्रों से अपने दिल की बात साझा कर सकते हैं.


वृश्चिक- आज के दिन दूसरों पर राज करने की प्रवृत्ति को कम करते हुए सभी के साथ सम की भावना रखनी होगी. जो लोग बैंक सेक्टर से जुड़े हैं, उनके लिए दिन बहुत ही शुभ रहने वाला है. साथ ही टार्गेट बेस पर कार्य करने वालों के टारगेट पूरे हो सकते हैं. कारोबार बढ़ाने के लिए आपको कुछ खास लोगों से मदद मिल सकती है. ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए सलाह दी जाती है की छोटे-मोटे तनाव को छोड़ दें तो स्वास्थ्य लाभ मिलने की प्रबल संभावना है. किसी रिश्तेदार का स्वास्थ्य खराब चल रहा है, तो उनसे हाल-चाल अवश्य लें. गाय को चारा खिलाएं.


धनु- आज के दिन संतुलन बनाएं रखना ही सफलता का सूत्र है, दिन का अंत सुखद और प्रसन्नता पूर्वक गुजरे इसके लिए मानसिक तौर पर धैर्य रखने की आवश्यकता है. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो यदि कार्य मन मुताबिक न मिले तो नकारात्मक विचार के शिकार न हो. बिजली से संबंधित कारोबार करने वालों को लाभ मिलने की संभावना है, साथ ही व्यापार को बढ़ाने के लिए आपको जी-जान से मेहनत करनी पड़ सकती है. स्टूडेंट्स के लिए दिन परेशानियों भरा हो सकता है. अस्थमा की बीमारी से पीड़ित लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. कठिन दौर में मां का पूर्ण सानिध्य व सहयोग मिलेगा.


मकर- आज के दिन मन में ऐसा कोई भाव न लाएं कि दूसरों को आपकी जरूरत नहीं है, बल्कि खुद से आगे बढ़कर रिश्तों को महत्व दें. नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को भाग्य का सहयोग पूर्ण रूप से कुछ कम मिल पाएगा इसलिए कठोर मेहनत अधिक करनी पड़ेगी. क्रॉकरी का व्यापार करने वालों को अच्छे मुनाफे मिल सकते हैं. सेहत की बात करें तो शारीरिक से अधिक मानसिक रूप से मजबूत रहना हैं योग व मेडीटेशन करे, खासकर महिलाओं को छोटी-छोटी बातों में तनाव ग्रस्त होने से बचना चाहिए. कुल में कहीं से शोक समाचार मिलने की आशंका है, जिसको लेकर आप परेशान रहेंगे.


कुंभ- आज के दिन बड़ों के आशीर्वाद से दिन कि शुरुआत करें, विशेष कार्य के लिए निकलते समय उनके पैर छू कर ही निकले. आजीविका के क्षेत्र से जुड़े लोगों कि सह कर्मियों के साथ कहा-सुनी होने की आशंका है, अलर्ट रहें उच्चाधिकारी तक आपकी बात पहुंच सकती है. घर की साज-सज्जा से संबंधित व्यापार करने वालों के लिए दिन मुनाफे से भरा हो सकता है. विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई को लेकर अत्यधिक तनाव लेने से बचें. जिन लोगों को कफ संबंधित दिक्कतें रहती है, वह अधिक ठंडी चीजों के सेवन से बच कर रहें. संतान के व्यवहार में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है, संगति पर ध्यान दें.


मीन- आज के दिन पॉजिटिव सोच को महत्व दें, साथ ही अपने आस-पास के लोगों को भी पॉजिटिव रहने को कहें. ऑफिस में आज कार्यों को पूर्ण करने में आसानी रहेगी, वहीं दूसरी ओर शोधपरक कार्य में लगे लोगों के रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. लोहें से संबंधित कारोबार करने वालों को आर्थिक नुकसान होने की आशंका है. स्वास्थ्य की दृष्टि से क्रोध से बचना चाहिए, नहीं तो हाई बी.पी के चलते स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है. परिवार के बड़ों के साथ विनम्र होकर बात करें, अन्यथा उनके क्रोध का सामना करना पड़ सकता है. पुराने मित्र और रिश्तेदारों से मिलने का अवसर प्राप्त होगा.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ