मेष राशि वालों को आज के दिन अपने क्रोध पर काबू रखना होगा. आज सफलता के लिए संघर्ष करना पड़ सकता है. मन को शांत रखें और वाणाी का मधुर बनाएं रखें. वृष राशि वाले आज व्यस्थ रहेंगे. वाहन चलाते समय सावधानी बरतें. किसी प्रकार का अज्ञात भय परेशान कर सकता है. मिथु राशि के जातकों को आज लक्ष्य को पाने के लिए कठोर परिश्रम करें. सफलता मिलेगी.
मेष- आज के दिन साहस व पराक्रम में वृद्धि होती दिखाई दे रही है. वहीं ऑफिशियल कार्यों को सजगता के साथ करें अन्यथा कठोर परिश्रम के बाद भी कार्यों में रुकावट और गलतियां हो सकती है. व्यापारी वर्ग जल्दबाजी में कोई बड़ी डील पक्की करने से बचे अन्यथा व्यापारिक रिश्ते और आर्थिक नुकसान दोनो ही हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से देखें तो मौसमी बिमारियों से ग्रसित हो सकते हैं, इसको लेकर आज सचेत रहने की आवश्यकता है. वाहन चलाते समय सावधानी रखें दुर्घटना होने की आशंका है. पारिवारिक संबंधित खर्च व नए उत्तर दायित्वों के ऊपर व्यय होने से मानसिक परेशानी बढ़ती नजर आ रही है.
वृष- आज के दिन मन में नकारात्मक भय रहेगा, इस आकारण भय से ग्रसित होने के बजाय परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता लानी होगी. ऑफिशियल स्थिति तनावपूर्ण रहने से मन में खिन्न रहने वाला है, सहयोगियों से ताल-मेल बना कर चलें वहीं दूसरी ओर पुराने विवाद के चलते भितरघात कर सकता है. व्यापारियों को वर्तमान समय में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा साथ ही लाभ में भी कमी आएगी. विद्यार्थियों अपना सारा ध्यान पढ़ाई पर लगाना चाहिए. हेल्थ में जिन लोगों को पित्त संबंधित दिक्कत रहती है, उन्हें विशेष सचेत रहने की आवश्यकता है. परिवार में सभी के साथ प्रसन्नता का माहौल बना कर रखें.
मिथुन- आज के दिन आरम्भ कुछ प्रतिकूल परिस्थितियों से हो सकता है, चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि दिन के अंत तक स्थितियां अनुकूल होगी. नौकरी पेशा लोगों को कार्य पूरा करने में फोकस करना चाहिए अन्यथा अधिकारियों के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है. कपड़े का व्यापार करने वालों को लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है. विद्यार्थियों को अपने विषयों को याद करते हुए चलना चाहिए. सेहत की बात करें तो जिन लोगों को बालों से संबंधित समस्या वह घरेलू उपाय करने से बचे, अन्यथा यह समस्या बढ़ सकती है. घर में महिला बुजुर्ग की सेहत पर भी ध्यान देना होगा.
कर्क- आज के दिन वर्तमान समय की स्थितियों को समझते हुए परिवार व स्वयं की सुरक्षा को प्राथमिकता देनी चाहिए. ऑफिशिय कार्यों के दबाव के चलते आप मानसिक रूप से परेशान होते नजर आएंगे. व्यापारियों को घाटे का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन इससे परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन लगेगा. हेल्थ की बात करें तो जिन लोगों को कान से संबंधित दिक्कत है, उनको आज विशेष ध्यान देना होगा. बाहर का भोजन खाने से परहेज करना होगा. घर से संबंधित ख़रीददारी करने की सोच रहें हैं, तो मार्केट जाते समय नियमों को ध्यान में रखते हुए ही जाएं.
सिंह- आज के दिन मानसिक तौर पर कुछ अध्ययन की ओर रुझान बढ़ेगा. करियर में नई संभावनाएं प्राप्त होगी, यदि नयी नौकरी के लिए कहीं से ऑफर आता है तो उसे हाथ से जाने न दें. ऑफिस में किसी आवश्यक कार्य हेतु शहर से बाहर जाने का प्लान बन सकता है. व्यापार से संबंधित लोगों को ईमानदारी के साथ अपने व्यापार को बढ़ाना होगा. विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहने वाला है. सेहत में कब्ज से संबंधित दिक्कतों से बच कर रहना होगा आहार में फाइबर अधिक लेना लाभकारी रहेगा. सामाजिक स्तर पर किसी चैरिटेबल कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है.
कन्या- आज के दिन संभव हो तो खुद को तनाव से दूर रखते हुए अपने शरीर को विश्राम देना चाहिए. जो लोग पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं उनको लाभ होगा. यदि बड़ी कंपनियों पर एप्लाई कर रखा है तो आज उस ओर शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है. व्यापारियों के लिए दिन मिला- जुला रहेगा. हेल्थ में हृदय रोगी अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें अधिक चिंतन व बिगड़ा खान-पान दिक्कत दे सकता है. घर में कई दिनों से यदि हवन आदि कराने का प्लान बन रहा है तो करा सकते हैं, यदि ऐसा संभावना न हो तो किसी मंदिर में भी दान करना शुभ रहेगा.
तुला- आज के दिन उन कार्यों को करने पर दोबारा से ध्यान केंद्रित करना होगा, खासकर जिनको पूरा करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऑफिस में नया काम सीखने का अवसर प्राप्त हो सकता है, यदि किसी ट्रेनिंग में जाने का अवसर मिले तो अवश्य जाना चाहिए. व्यापारिक मामलों में दिन शुभ है किसी को दिया गया उधार आज मुनाफे के तौर पर मिल सकता है. फेफड़ों से संबंधित दिक्कत होने की आशंका है, वहीं दूसरी ओर जिन लोगों को रक्तचाप की समस्या है वह भी थोड़ा सजग रहें. मां का स्वास्थ्य यदि काफी दिनों से खराब चल रहा है तो उनका विशेष ध्यान रखें.
वृश्चिक- आज के दिन विवेक का सहारा लेते हुए शंका की स्थिति से बाहर निकलना होगा. कई ऐसे मौके आएंगे जहां आप भ्रमित हो सकते हैं. नौकरी पेशे से जुड़े लोगों को सहकर्मियों से बहुत सौम्य व्यवहार रखना चाहिए, क्योंकि तालमेल बिगड़ सकता है. महत्वपूर्ण विषयों पर जल्दबाजी में फैसला न लें. व्यापारियों को पहचान बनाने के लिए कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, जिसके लिए आज तैयार रहना चाहिए. सेहत में डिप्रेशन के मरीज मानसिक चिंताओं से मुक्त रहें, इससे बचने के लिए मनोरंजन का सहारा लेना चाहिए. पारिवारिक स्थितियाँ अच्छी रहेंगी जिससे घर का वातावरण और अच्छा होगा. संतान की ओर से शुभ सूचना प्राप्त होगी.
धनु- आज के दिन दूसरों के प्रति सहानुभूति रखते हुए उनकी हर संभव मदद करनी चाहिए जिसके प्रतिफल में आपको भी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे. जो लोग विदेशी कंपनी में जॉब करते हैं उनको कार्य में तेजी रखनी होगी साथ ही गलतियों पर भी पैनी निगाह रखनी चाहिए. कारोबार कर रहें हैं, लोगों को बिजनेस पार्टनर के साथ पारदर्शिता रखते हुए, विवादों से बचना होगा. सेहत की बात करें तो सिर में दर्द परेशान कर सकता है, जिन लोगों माईग्रेन की समस्या हो व अधिक सचेत रहें. माता-पिता से संबंध मधुर बनाकर चलने होंगे, नहीं तो उनसे छोटी-छोटी बातों को लेकर मनमुटाव हो सकता है.
मकर- आज के दिन धार्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा. आर्थिक मामलों को लेकर थोड़ा सचेत रहना चाहिए. ऑफिशियल स्थिति की बात करें तो आपने जो कार्य पूर्ण किए हैं उसकी लिस्ट बना लें बॉस कार्यों की गिनती कर सकते हैं. दुग्ध से संबंधित व्यापार करने वाले को अच्छा मुनाफा हाथ लगने की संभावना दिखाई दे रही है. विद्यार्थी वर्ग आलस्य से बचें क्योंकि अधिक आलस्य पढ़ाई के लिए ठीक नहीं. हेल्थ को लेकर अलर्ट रहें, अधिक मिर्च-मसाले वाला भोजन एसिडिटी वह अल्सर जैसी समस्याएं दे सकता है. जीवनसाथी यदि नौकरी के लिए प्रयासरत हैं तो उनको शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है.
कुम्भ- आज के दिन जहां एक ओर खर्चों पर नियंत्रण करना है तो वहीं दूसरी ओर कर्ज़ को कम करने की योजना बनानी चाहिए, यदि आप अनावश्यक खर्च अधिक करते हैं तो आज ऐसा करना भविष्य के लिए महँगा पड़ सकता है. ऑफिशियल स्थिति सामान्य रहने वाली है. फाइनेंस से संबंधित बिजनेस करने वालों को बड़े क्लाइंटो से अच्छा मुनाफा हाथ लग सकता है. लेकिन पैसों के लेन-देन में दस्तावेजों को मजबूत रखें. चेस्ट में जलन कंजेशन जैसी स्थितियां परेशान कर सकती हैं. वाहन चलाते समय गति का विशेष ध्यान दें, दुर्घटना आप को चोट पहुंचा सकती है. किसी जरूरतमंद को अपनी क्षमता अनुसार कुछ दान करें.
मीन- आज के दिन स्वास्थ्य में गिरावट की वजह से हो सकता है आपका मन कुछ व्यथित रहे. ऑफिस की बात करें तो कोई अच्छा एक्स्पोज़र मिल सकता है, ऐसे अवसरों को हाथ से जाने नहीं देना है. व्यापारियों को ग्राहकों से विनम्रता रखनी होगी, वर्तमान समय में आपको अर्थ की तुलना यश की आवश्यकता है. युवाओं को करियर पर ध्यान देना चाहिए. हेल्थ में रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आएगी मौसम से संबंधित दिक्कतें स्वास्थ खराब कर सकती हैं, लेकिन गंभीरता से रोग को ठीक करना होगा. परिवार में बड़ी जिम्मेदारी लेने से पहले विचार कर लें अन्यथा गलती होने पर आपको जबावदेही देनी पड़ सकती है.
0 टिप्पणियाँ