Header Ads Widget

Responsive Advertisement

टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने वाले सीरियलों में से एक नागिन एक बार फिर टीआरपी के दौड़ में लौट आया है


छोटे पर्दे पर के पॉपुलर शो को दबदबा अभी भी रेटिंग्स में बरकरार है. टीवी सीरियलों की ताजा टीआरपी लिस्ट में कुंडली भाग्य, तारक मेहता का उल्टा चश्मा और कपिल शर्मा शो जैसे कार्यक्रमों ने जगह बनाई है, तो वहीं पिछले सीजन की असफलता के बाद अब नए सीजन के साथ ‘नागिन’ की भी टॉप-5 में वापसी हुई है.


कुंडली भाग्य टॉप पर, नए शो ने भी ली एंट्री


ताजा टीआरपी लिस्ट के मुताबिक, ‘कुंडली भाग्य’ एक बार फिर दर्शकों की पहली पसंद है. जी टीवी के इस डेली सोप को बीते हफ्तों में अपनी जगह गंवानी पड़ी थी, लेकिन अब एक बार फिर यह शीर्ष पर पहुंच चुका है. शो के मुख्य किरदार प्रीता और करण की शादी वाले एपिसोड को लोगों ने काफी पसंद किया.


वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक नए शो की एंट्री हुई है. स्टार प्लस पर आए नए सीरियल ‘अनुपमा’ को दर्शकों का साथ मिला है और कुंडली भाग्य के बाद इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में यह दूसरे नंबर पर मौजूद है. इस शो में रुपाली गांगुली मुख्य किरदार में है, जिसे छोटे पर्दे के दर्शक पसंद कर रहे हैं.


नए सीजन के साथ नागिन फिर बना पसंद


वहीं पिछले 4 सालों में टीवी इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा चर्चा बटोरने वाले सीरियलों में से एक ‘नागिन’ एक बार फिर टीआरपी के दौड़ में लौट आया है. एकता कपूर के इस सीरियल का पांचवा सीजन हाल ही में शुरू हुआ था और इसको लेकर सीरीयल की पूरी टीम में काफी उत्सुकता थी, क्योंकि पिछले सीजन को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था. टॉप-5 में वापसी करते हुए नागिन ने तीसरा स्थान हासिल किया है.


वहीं, टीवी के सबसे लंबे और सबसे सफल कॉमेडी शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर दर्शकों का प्यार कम नहीं हो रहा है. लॉकडाउन धीरे-धीरे खत्म होने के साथ ही अब शो के नए एपिसोड आने लगे हैं और इसके चाहने वालों ने इसे पहले जैसा ही समर्थन दिया है. सब टीवी का ये सबसे खास शो चौथे नंबर पर है.


टॉप-5 में आखिरी जगह भरी है सोनी एंटरटेनमेंट के कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ ने. कॉमेडियन कपिल शर्मा के इस शो की पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है. यह टीआरपी की दौड़ में अभी भी बरकरार है और दर्शकों की पसंद बना हुआ है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ