चेन्नई. तमिलनाडु में एक नवजात बच्चे को उसकी दादी और पिता ने जिंदा जला दिया. पुलिस ने इस मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला राज्य के तेनकाशी जिले के संकरनकोविल कस्बे का है.बच्चे के साथ ये हैवानियत बुधवार तड़के हुई. घटना के बारे में लोगों को तब जानकारी हुई, जब सड़क किनारे बच्चे का आधा जला हुआ शरीर बरामद हुआ. सुबह करीब 4 बजे भी आग की लपटें उठ रही थीं.
मौके पर पहुंची संकरनकोविल कस्बे की पुलिस ने शव को अटॉप्सी के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले की जांच के दौरान स्निफर डॉग्स का भी इस्तेमाल किया. जिसमें एक कुत्ता घटनास्थल से 300 मीटर दूर जाकर रुक गया, जहां 22 वर्षीय संकरागोमथी रहती थी. पुलिस को शुरू में शक था कि शव इसलिए जला हुआ मिला हो कि कहीं बच्चा मरा हुआ ही ना पैदा हुआ हो. हालांकि, पूछताछ से पता चला कि बच्चा महिला के पास जीवित था.
घर में ही दिया जन्म
तेनकाशी जिला पुलिस अधीक्षक जी सुगुना सिंह ने बताया कि 'महिला इलाके के शंकर नामक एक व्यक्ति के साथ संबंध के कारण गर्भवती हो गई और दोनों ने दो बार गोलियां लेकर भ्रूण को गर्भपात करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं हो पाया. उसने बुधवार को सुबह करीब 2 बजे बच्चे को जन्म दिया.'
पुलिस ने बताया कि दादी इंद्र ने बच्चे को कपड़े के टुकड़ों में लपेटा, फिर कुछ दूरी पर ही उसे जिंदा जला दिया. पुलिस ने इंद्र के खिलाफ धारा 315 के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं, शंकर को भारतीय दंड संहिता की धारा 109 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
0 टिप्पणियाँ