Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कंगना ने कहा ड्रग पैडलर्स के साथ उनके लिंक साबित होते हैं तो वह हमेशा के लिए मुंबई छोड़ देंगी

 बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है. कंगना ने मंगलवार को कहा कि वह अपना ड्रग टेस्ट करवाने के लिए तैयार हैं और अगर ड्रग पैडलर्स के साथ उनके लिंक साबित होते हैं तो वह हमेशा के लिए मुंबई छोड़ देंगी.


कंगना ने ट्वीट किया, “मैं मुंबई पुलिस और गृह मंत्री अनिल देशमुख को धन्यवाद देती हूं कि मेरा ड्रग टेस्ट करवाया जाएगा. मैं चाहती हूं कि टेस्ट हो और मेरे कॉल रिकॉर्ड भी चेक किए जाएं. अगर मेरे कोई भी लिंक ड्रग पैडलर्स के साथ पाए गए तो मैं अपनी गलती स्वीकार लूंगी और हमेशा के साथ मुंबई छोड़ दूंगी. मैं आपसे मिलने का इंतजार कर रही हूं


बता दें  महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को कहा कि मुंबई पुलिस अध्ययन सुमन के आरोपों की जांच करेगी जिसमें उन्होंने कंगना पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है.  देशमुख ने कहा कि शेखर सुमन के बेटे अध्ययन एक समय कंगना के साथ रिश्ते में थे और उन्होंने कंगना पर ड्रग्स का सेवन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ‘‘ मुंबई पुलिस इस मामले की जांच करेगी.’’


देशमुख ने कहा कि शिवसेना के प्रताप सरनायक और सुनील प्रभु ने मंगलवार को विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया. उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने इसका जवाब देते हुए बताया कि वह अध्ययन सुमन के साथ रिश्ते में थीं जिन्होंने इंटरव्यू में कहा कि वह ड्रग्स लेती थीं और उन्हें भी लेने के लिए दबाव डालती थी. मुंबई पुलिस इस पूरे मामले को विस्तार से देखेगी.’’


सरनायक ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई मानने से इनकार कर दिया. शिवसेना विधायक ने कहा, ‘‘कानून सभी के लिए बराबर है. कोई राजनीतिक बदले की कार्रवई नहीं हो रही है. उन लोगों को सुरक्षा दी जाती है जो इसके योग्य हैं. अगर ड्रग्स लेने का आरोप है और यह गलत है, तो आरोप लगाने वालों को जेल भेजना चाहिए.’’


गौरतलब है कि यह मामला कथित तौर पर मादक पदार्थ लेने के आरोप में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ स्वापक नियंत्रण की जांच के बीच आया है. विधानसभा में देशमुख ने मुंबई पुलिस के खिलाफ कंगना की टिप्पणी को गैरजिम्मेदराना करार दिया. उन्होंने कहा कि सरनायक ने मुंबई और महाराष्ट्र का अपमान करने के मामले में कंगना के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र दिया है.


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कोटे से मंत्री देशमुख ने कहा, ‘‘ एक लड़की दूसरे राज्य से जीविकोपार्जन के लिए यहां आती है और मुंबई उन्हें स्वीकार करती है लेकिन वह मुंबई पुलिस का अपमान करती है. यह दुखद है, जो उन्होंने कहा वह गैरजिम्मेदाराना है. अगर आप महाराष्ट्र का अपमान करेंगी तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र बीजेपी का भी है और सभी पार्टियों को उनकी निंदा करनी चाहिए.’’


.”


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ