Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मुंबईः शिवसेना पर निशाना साधते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कोरोना वायरस खत्म हो चुकी है लड़ाई अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ रह गई है

मुंबईः शिवसेना पर निशाना साधते हुए महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार को लगता है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई खत्म हो चुकी है और अब एकमात्र लड़ाई अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ रह गई है. उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय के समक्ष मराठा आरक्षण मामले को पेश करते समय "रणनीतिक गलती" की हो सकती है.


इस हफ्ते की शुरुआत में शीर्ष अदालत ने 2018 के राज्य के कानून के कार्यान्वयन पर रोक लगा दी, जिसमें शिक्षा और नौकरियों में मराठा समुदाय को आरक्षण दिया गया था. उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र सरकार को लगता है कि कोरोना के खिलाफ युद्ध खत्म हो गया है और एकमात्र लड़ाई कंगना के खिलाफ बची है. पूरी सरकारी मशीनरी कंगना के खिलाफ लड़ाई में शामिल है. वे जो चाहें कर सकते हैं, लेकिन उन्हें राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति से निपटने पर ध्यान देना चाहिए."


कोरोना खत्म करने पार काम करे सरकार


फडणवीस ने मीडिया से कहा, "आप कंगना के खिलाफ लड़ाई में जो समय खर्च कर रहे हैं, उसका कम से कम 50 फीसदी कोरोना वायरस से निपटने में लगाएं."उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना के कई नेताओं के घरों और दफ्तरों में गैरकानूनी बदलाव किए गए हैं, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. उन्होंने सवाल खड़ा किया, "क्या आपने दाऊद (इब्राहिम) के घर को ध्वस्त करने का प्रबंधन किया था?"


फडणवीस को मिली बिहार चुनाव की जिम्मेदारी


महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री बिहार के लिए रवाना होने से पहले राष्ट्रीय राजधानी में थे. भाजपा ने उन्हें बिहार में चुनाव संबंधी जिम्मेदारियाँ दी हैं. बता दें कि अगले महीने बिहार में चुनाव हैं. बिहार चुनाव में इस बार सुशांत सिंह राजपूत की मौत एक अहम मुद्दा बन गया है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ