फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई 'फिट इंडिया मूवमेंट' की पहली वर्षगांठ है। इस मौके पर पीएम मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों से फिटनेस को लेकर बात की। इस कार्यक्रम का नाम फिट इंडिया संवाद 2020 रखा गया। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बॉलिवुड ऐक्टर- मॉडल मिलिंद सोमन से भी बात की। इस दौरान मिलिंद ने कहा कि फिट रहने के लिए किसी और चीज की जरूरत नहीं है बल्कि लोगों को फिटनेस बनाए रखने के लिए मानसिक प्रेरणा की जरूरत है।
मिलिंद सोमन के पीएम मोदी की बातचीत
दिलचस्प बात यह है कि मिलिंद को बधाई देने के लिए, पीएम मोदी ने उन्हें "मेड इन इंडिया मिलिंद" कहा। पीएम मोदी ने मिलिंद सोमन से इंटरनेट पर मौजूद उनकी उम्र के बारे में सवाल किया। जिस पर सोमन ने जवाब दिया, "कई लोग मुझसे पूछते हैं, क्या आप 55 के हैं? उन्हें आश्चर्य है कि मैं इस उम्र में 500 KM कैसे चल सकता हूं। मिलिंद ने कहा कि मेरी मां 81 साल की हैं। मैं उस उम्र में पहुंचने पर उनकी तरह बनना चाहता हूं। मेरी मां मेरे और कई अन्य लोगों के लिए प्रेरणा है।'
मिलिंद ने कहा कि 'हमारे पूर्वज एक दिन में 50 KM तक चलते थे और गांवों में महिलाएं अभी भी दैनिक कामों के लिए ऐसा करती हैं। उन्होंने आगे बताया कि शहरों में, लोग गतिहीन होते हैं। जितना अधिक हम बैठे रहते हैं, हमारी ऊर्जा और फिटनेस कम होती जाती है। किसी भी व्यक्ति के लिए एक दिन में 100 KM चलना सामान्य है।'
फिट इंडिया संवाद 2020 में पीएम मोदी ने मिलिंद सोमन और विराट कोहली के अलावा एक्टर और मैराथन धावक मिलिंद सोमन, पैरालिंपियन देवेंद्र झाझरिया, न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दीवेकर, फुटबॉलर अफशां आशिक, शिवाद्यानम सरस्वती और भारतीय शिक्षा मंडल के मुकुल कानितकर के भी बात की।
0 टिप्पणियाँ