Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राशिफल 27 सितंबर:सभी राशियों का जानते हैं आज का राशिफल.

आज का दिन सभी राशियों के लिए विशेष है. पंचांग के अनुसार आज एकादशी की तिथि है, जिसे पद्मिनी एकादशी भी कहा जाता है. मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि समेत सभी राशियों का जानते हैं आज का राशिफल.



 पंचांग के अनुसार आज आश्विन मास की एकादशी तिथि है. आज पद्मिनी एकादशी का व्रत है. चंद्रमा मकर राशि और सूर्य कन्या राशि में गोचर कर रहा है. आज नक्षत्र श्रवण है और योग सुकर्मा है.


मेष- आज के दिन मन में संतोष का भाव रखें. अपना कोई एक पसंदीदा कार्य भी कर सकते हैं, इसे सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी. कार्यस्थल पर सतर्कता से काम निपटाएं, क्योंकि यह बिगड़े काम भी बना सकता है. नौकरी या व्यवसाय से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेने से पहले भाई या घनिष्ठ से विमर्श लाभप्रद होगा. सेहत की बात करें तो शरीर दर्द-गैस आदि से पीड़ित रह सकता है, इसलिए आज कोशिश करनी चाहिए की खान पान में सतर्कता बरतें. गृहणियां को आज घर के किसी दूसरे हिस्से से अधिक किचन पर ध्यान देना होगा. तो वहीं दूसरी ओर घर की सफाई, डेकोरेशन जैसे काम किए जा सकते हैं.


वृष- आज के दिन मन काफी अच्छा रहने वाला है, तो वहीं दूसरी ओर अच्छे विचारों का आदान-प्रदान घनिष्ठों के साथ करना लाभप्रद रहेगा. महत्वपूर्ण विषयों में नकारात्मकता से दूर रहकर समझदारी से फैसला लें. वर्तमान समय में करियर की दिशा में प्लानिंग फ़ायदेमंद होगी. नौकरी में बॉस के तीखें स्वर आपको कुछ परेशान कर सकते हैं. बिजनेस से जुड़े लोगों के लिए हालात अनुकूल होंगे, हालांकि किसी बड़े निवेश से बच कर रहना चाहिए. सेहत में हृदय, सांस रोगी थोड़ा सतर्क रहें. माइग्रेन, तनाव की दिक्कतों के प्रति भी अलर्ट रहना होगा. परिवार को वक्त दें, कामकाज का बोझ घटाएं. दांपत्य से जुड़ा कोई फैसला सोच-समझ कर लें.


मिथुन- आज के दिन खुद से पहले दूसरों की ज़रूरतमंदों का ख्याल रखना होगा. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो आज वर्क लोड होने की वजह से आप व्यस्तता रहेंगें, तो वहीं दूसरी ओर आपका अच्छा परफार्मेंस आकर्षण का केन्द्र बनेगा. बड़े कारोबारी और दुकानदार किसी नई डील से पहले पुख्ता तैयारी जरूर करें, विरोधियों से सतर्क रहना होगा, जिम्मेदारी के काम में सफलता मिलनी तय है. युवा अपने काम से अपनों के बीच यश पाएंगे, मगर सबसे प्रिय की उपेक्षा गलती से न हो. स्वास्थ्य को लेकर शुगर, किडनी मरीज सजग रहें. महिलाएं हार्मोनल दिक्कतों से परेशान हो सकती हैं. परिवार में छोटों की राय मददगार हो सकती है.


कर्क- आज के दिन खुद को प्रेरित कर आगे बढ़े. भविष्य की प्लानिंग जैसे अहम मुद्दों की बाधाएं हटेंगे. विदेश से शिक्षा या नौकरी के मौके बनेंगे, तो वहीं दूसरी ओर शिक्षा, नौकरी या कारोबार क्षेत्र में बड़े फैसले के लिए दिन उपयुक्त है. नौकरीपेशा लोग कठिन प्रोजेक्ट हाथ में परेशान न हो. विरोधी भी साथ नजर आएंगे, जिससे टीम वर्क का माहौल मजबूत होगा. व्यापार में नए मौके बन सकते हैं, थोड़ी भी तैयारी कारगर होगी. सेहत को लेकर बच्चे, युवा चिंतित न हो, लेकिन महिलाएं तनाव से जूझ सकती हैं. बुजुर्गों को स्वास्थ्य संबंधित लापरवाही से बचना होगा. पुराने दोस्तों के साथ किसी भी माध्यम से जुड़े.


सिंह- आज के दिन की सकारात्मकता के साथ शुरुआत करें, क्योंकि उलझाने या चिंतित करने वाले विषय सामने आ सकते हैं. ऑफिशियल स्थितियों की बात करें तो कार्यालय में वरिष्ठों से बहस करने से बचना होगा, हालांकि बॉस से पूरा सहयोग मिलेगा. कपड़ों के व्यापारियों को लाभ प्राप्त होगा. युवा बर्ताव को लेकर सजग रहें. स्वास्थ्य को लेकर आज भी सतर्क रहें, सीने में भारीपन या कंधे का दर्द परेशान का कारण बन सकता है. गठिया-जोड़ों के दर्द की दिक्कत बढ़ेगी, इससे बचने को ठंडे पानी का इस्तेमाल न करें तो बेहतर होगा. परिवार में तालमेल बिगड़ सकता है, व्यर्थ की बहस से बचें. जीवनसाथी को भरोसे में रखें.


कन्या- आज के दिन अनिश्चितता से बचे, फैसले लेने से पहले बेहद सतर्कता बरतें. वित्त संबंधी दिक्कत भी आ सकती है, कोशिश करें बचत को दांव पर न लगाएं. करियर से जुड़े मामले में मन मुताबिक परिणाम की उम्मीद कम है, इसलिए हाथ आए मौके को छोड़ना समझदारी नहीं होगी. कारोबारी हिसाब-किताब में सजग रहें. सहयोगी से अधिक खुद पर भरोसा रखें, नहीं तो आर्थिक नुकसान हो सकता है. किडनी और फेफड़ों से जुड़े रोगों के मरीज सतर्कता बरतें. छोटे बच्चे को चोट लगने की आशंकाएं बनी हुई है. संतान से पूरा सहयोग मिलेगा. परिवार में सदस्यों से मनमुटाव हो सकता है, मामूली बातों में बहस न करें.


तुला- आज के दिन स्पेशलाइजेशन वाले क्षेत्र में ध्यान दें, सफलता अवश्य मिलेगी. नए प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए दिन शुभ है. नौकरीपेशा व्यक्ति ऑफिस में सभी का सहयोग पाएंगे. बिजनेस से जुड़े लोग नये व्यापार की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं, लाभ के योग बन रहें हैं. पढ़ने वाले युवा शुभ दिन को हाथ न जाने दें, पसंदीदा विषय या फील्ड का काम करें. स्वास्थ्य की दृष्टि से लीवर के मरीज़ों को सतर्क रहना होगा. घर में सबसे प्रिय के साथ मन की बात साझा करें, कोई नाराज है तो विनम्रता का बर्ताव सबकुछ ठीक कर देगा. घर में स्वच्छता-सज्जा में कुछ नया जोड़ सकते हैं.


वृश्चिक- आज के दिन ग्रहों की स्थितियों को देखते हुए आपको सलाह दी जाती है, की अनुशासन को बिल्कुल न छोड़े। दफ्तर का काम हो या व्यापार की बारीकियां, सौ प्रतिशत परिश्रम और सतर्कता जरूरी है वरना नुकसान उठाना पड़ेगा. धातुओं से जुड़े कारोबार में वृद्धि जरूर है, लेकिन सौदे में सतर्कता रखनी चाहिए. स्वास्थ्य में सांस और हृदय रोगियों को थोड़ी दिक्कत आ सकती है, वर्तमान समय में वैश्विक महामारी को देखते हुए स्वच्छता को प्राथमिकता दें. साथ ही गैरजरूरी यात्रा पर रोक लगाना बेहतर होगा. घर में आध्यात्मिक माहौल के लिए कोई अनुष्ठान कराए, कोशिश हो कि सभी सदस्य प्रत्यक्ष रूप से भाग लें.


धनु- आज के दिन स्वयं को प्रसन्न रखना होगा, दिन की शुरुआत मनपसंद संगीत या भजन से करना लाभकारी रहेगा. सुबह जल्दी उठकर सूर्य देव को अर्ध्य दें. कारोबार, करियर और पढ़ाई तीनों ही क्षेत्रों में सफलता मिलती नजर आ रही है, इसलिए ध्यान रहें अपने क्षेत्र के कार्यों को करने में आलस्य न करें. कार्य स्थल में सहयोगी प्रसन्न रहेंगे. हेल्थ में जो लोग जल्दी बीमार पड़ जाते हैं, या शारीरिक कमजोरी रहती है वह खान-पान व रोगों के प्रति अलर्ट रहें. परिवार के साथ मनोरंजन के लिए छोटी यात्रा का योग है. जीवनसाथी-संतान की ओर से सहयोग प्राप्त होगा, सदस्यों से तोलमेल या तर्क-वितर्क से बचें.


मकर- आज का दिन प्रसन्नता के साथ बिताएं और शांत रहें. जरूरतमंदों की मदद करें, यह कार्य आपकी तरक्की की दशाओं को मजबूत करेगा. ऑफिशियल काम को लेकर पूरी सजगता रखने की जरूरत है, साथ ही लगन और ईमानदारी से लगे रहना लाभप्रद होगा. घर के बड़े और ऑफिस में वरिष्ठों की राय अहम होगी. कारोबार में मुनाफे के योग हैं, हालांकि छोटे नुकसानों को लेकर सजगता बनाए रखनी चाहिए. विद्यार्थी वर्ग कठिन विषयों को सुलझाने के लिए पिता की सहायता लें. सेहत को लेकर लापरवाही भारी पड़ सकती है, लगातार के तेल-मसाले वाले खानपान से कुछ समय दूर रहना सही होगा. घर में सभी का सहयोग प्राप्त होगा.


कुम्भ- आज के दिन विरोधियों को चित कर अपनी जीत लिखना होगा. ऐसे में तनावमुक्त रहें, ऑफिस के कार्यों में गलती न दोहराएं, ऐसे में विपक्षी बने काम बिगाड़ देंगे. सहकर्मी साथ देंगे, लेकिन बॉस समीक्षात्मक रहेंगे. कारोबार का दौर अच्छा रहेगा, तो वहीं दूसरी ओर कुछ बड़ा करने की प्लानिंग करना कारगर रहेगी. युवाओं को अनावश्य रूप से किसी के वाद-विवाद में नहीं पड़ना चाहिए. सेहत को लेकर दिन मिला-जुला रहने वाला है, गंभीर रोग वाले मरीज आज बेहद सतर्क रहें, अचानक बीमार पड़ने के भी आसार हैं. यदि संभव हो तो काम को विराम देकर परिजनों को वक्त दें. पुराने दोस्तों से बात भी कर सकते हैं.


मीन- आज के दिन इस राशि के लोगों का गुणात्मक वृद्धि फलदायक है, तो वहीं दूसरी ओर नकारात्मकता का प्रभाव कुछ बढ़ेगा लेकिन धैर्य रखें बेहतर कल आपका इंतजार कर रहा है. नौकरी के अधूरे काम जल्द निपटाएं, लापरवाही नुकसान कर सकती है, यदि ऐसा लम्बे समय से चल रहा है तो सजग हो जाएं अब बात नौकरी पर आने वाली है. कारोबार में अधिक लोगों को जोड़े, ग्रहों की स्थिति अनुसार यह ग्रोथ के लिए अच्छा वक्त है. ट्रांसपोर्ट का बिजनेस करने वालों को कानूनी दांव-पेंच से बचकर रहना चाहिए. इंद्रियों से जुड़े विकारों की अनदेखी न करें, डॉक्टर से सलाह लें. रिश्तेदारों से शुभ समाचार प्राप्त होगा.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ