सूरत पुलिस ने 1.4 करोड़ रुपये का एमडी ड्रग्स बरामद किया है तो वहीं दूसरे मामले में छापेमारी कर 56 लाख का गांजा भी पकड़ा है. सूरत में एंटी ड्रग्स अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़े ड्रग सप्लाई नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. सूरत से चार लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक करोड़ 40 लाख रुपये का ड्रग्स जब्त किया है.
पिछले 24 घंटे में अलग-अलग चार वारदात में पुलिस ड्रग्स पकड़ने में कामयाब रही है. सूरत के पुलिस कमिश्नर अजय तोमर ने बताया कि सूरत में ड्रग्स बेचने का जो बड़ा रैकेट चल रहा था उसे आज पकड़ लिया गया है.
पुलिस की स्पेशल ड्राइव के तहत सूरत क्राइम ब्रांच ने मंगलवार सुबह 8:00 बजे के आसपास दुम्मस एयरपोर्ट रोड के पास से एक कार से एमडी ड्रग सप्लाई करने वाले सलमान उर्फ अमन मोहम्मद हनीफ जवेरी को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद बुधवार को उसके चार और साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को उसकी कार से 1.4 करोड़ का एमडी ड्रग्स मिला है.
पकड़े गए सलमान और आदिल दोनों ही पार्टनरशिप में ड्रग्स का बिजनेस करते थे. दोनों ही ड्रग्स को सूरत में बेचते थे. पुलिस ने कार, मोबाइल समेत ड्रग्स का जत्था बरामद किया है. पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि इनके तार मुंबई के ड्रग्स पेडलर्स के साथ भी जुड़े हुए हैं.
क्राइम ब्रांच ने इस पूरे चैनल का पर्दाफाश करते हुए कई जगह पर रेड भी मारी है. साथ ही सूरत रेलवे स्टेशन के नजदीक आई हुई एक लड़की और लड़के को नशा करते हुए भी गिरफ्तार किया है. यह लड़की सूरत की रहने वाली बताई जा रही है, इसके अलावा पुलिस ने सूरत के लाल गेट और वराछा से भी ड्रग बरामद किया है.
सूरत के पुलिस कमिश्नर अजय तोमर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह ड्रग्स सूरत के दुम्मस के पास एक होटल में पार्टी के लिए सप्लाई किया जाना था. यहां कुछ स्टूडेंट इसका सेवन करने वाले थे. ड्रग्स के अलावा सूरत पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा भी बरामद किया है. सूरत के पुणे गांव के सरोली रोड से पुलिस ने 5 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 56 लाख 45 हजार बताई जा रही है.
0 टिप्पणियाँ