टीवी का पॉप्युलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजली भाभी का किरदार निभा चुकीं नेहा मेहता ने बताया कि वह शो में वापस आना चाहती थीं। नेहा ने हाल ही में इंटरव्यू में कहा, 'मैं अपनी वापसी पर प्लान कर रही थी, लेकिन मैं सेट पर बदलाव के साथ कुछ खास चीजें चाहती थी।'
नेहा ने बताया कि उनके पिता ने उन्हें शो में वापसी के लिए सोचने के लिए कहा। नेहा ने कहा, 'मैं असित मोदी का बहुत सम्मान करती हूं। जिनके साथ भी मैंने आज तक शो किए हैं, मेरे उन सभी निर्माताओं के साथ अच्छे संबंध हैं।'
ऐसी खबरें आ रही थीं कि नेहा ने इससे पहले भी कई बार शो छोड़ा है इस पर उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि बार-बार हमको वापस लाया गया। वास्तव में ये अलग ही मामला था। ये ऐसा केस था कि शेर आया, शेर आया। आपको यहां का रूल पता है- आपको करना है तो करो वरना छोड़ दो।'
इससे पहले शो छोड़ने पर नेहा ने कही थी यह बात
नेहा ने कहा था, 'मुझे महसूस हुआ कि अब मुझे आगे बढ़ना चाहिए। मुझे फिल्मों और वेब सीरीज जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी काम करना चाहिए क्योंकि जब आप किसी प्रोजेक्ट से लंबे समय तक जुड़े रहते हैं तो आप कम्फर्ट जोन में आ जाते हैं। पिछले कुछ सालों में मेरे पास कई ऑफर्स आए, लेकिन मैंने उन्हें जाने दिया क्योंकि मुझे लगा कि यह शो मेरा परिवार है'।
शो छोड़ने की वजह पूछने पर नेहा ने कहा था, 'मैं इस मामले पर कुछ नहीं कहूंगी। मुझे बस लगा कि बिना किसी परेशानी के मुझे शो से बाहर जाना चाहिए। मैं पिछले कुछ समय से शो छोड़ना चाहती थी और जैसा कि शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी भी कहते हैं कि द शो मस्ट गो ऑन।'
बता दें कि शो में अब अंजली भाभी का किरदार सुनैना फौजदार निभा रही हैं।
0 टिप्पणियाँ