देश में कोरोना महामारी के खिलाफ जंग जारी है। वहीं सरकार की कोशिश यह भी है कि अर्थव्यव्था को पटरी पर लाने की हर संभव कोशिश की जाए। इसी के तहत अनलॉक का ऐलान किया गया था। बीते दिनों Unlock 5 में 15 अक्टूबर से सिनेमा हाल खोलने की अनुमति दी गई थी। अब मंगलवार को सरकार ने SOP का ऐलान कर दिया। यानी यह बता दिया कि Cinema Halls खुलेंगे तो क्या व्यवस्था रहेगी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि cinema halls को आधी क्षमता के साथ खुलने की अनुमति दी गई है। यानी अभी आधे टिकट ही दिए जाएंगे। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक सीट छोड़कर बैठने की अनुमति दी जाएगी। खाली सीटों पर स्टीकर लगाकर दर्शकों को बताया जाएगा कि उन्हें वहां नहीं बैठना है। सिनेमा हाल में आने वाले हर शख्स के लिए मास्क अनिवार्य है। दर्शकों के साथ ही कर्मचारियों को भी इसकी सख्ती से पालन करना होगा। इसी तरह सिनेमा हाल या थिएटर के प्रवेश द्वार पर सेनिटाइजर भी जरूरी किया गया है।
सिनेमा हॉल में एक सीट छोड़कर दर्शकों को बैठने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही पहली पंक्ति में जिस सीट पर दर्शक बैठे हैं, पीछे वाली पंक्ति में उससे पीछे वाली सीट खाली रखी जाए। हालांकि सिनेमा मालिक बहुत ज्यादा खुश नहीं है। सिनेमा मालिकों का कहना है कि 50 फीसदी दर्शकों के साथ सिनेमा हॉल खोलना सही नहीं है।
ओपन थिएटर्स पर भी हो रहा विचार
इस बीच खबर है कि प्रमुख मल्टीप्लेक्स चेन जैसे पीवीआर सिनेमा, INOX लिमिटेड और कार्निवल सिनेमा ने कथित तौर पर ओपन एयर थिएटर में निवेश करने का फैसला किया है। ये open air theaters 2020 या 2021 के अंत तक आने की संभावना है।Open Air Theaters के तहत खुले स्थानों या सार्वजनिक स्थानों पर विशाल स्क्रीन्स लगाई जाएंगी। लोग दूर-दूर बैठकर या अपने-अपने वाहनों में बैठकर फिल्मों का लुत्फ उठा पाएंगे।
0 टिप्पणियाँ