इंदौर। पाटनीपुरा निवासी एक 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत के मामले में एमआइजी थाना पुलिस ने उसकी बहू को गिरफ्तार कर लिया है। बहू के अलावा उसके पिता और भाई पर भी मानव वध का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोप है कि बहू 15 लाख रुपये नकद और मकान में हिस्से की मांग कर रही थी।
टीआइ विजयसिंह सिसोदिया के मुताबिक हरिराम बिजौरी के बेटे जॉन ने पूजा उर्फ चित्रलेखा करोले से प्रेम विवाह किया था। हरिराम ने गुस्से में बेटे-बहू से नाता तोड़ लिया, लेकिन पूजा मकान का हिस्सा और 15 लाख रुपयों की मांग करने लगीं। पूजा आठ सितंबर को घर आई और हरिराम से विवाद करने लगी।
उसने पिता यशवंत और भाई कमलेश के साथ मिलकर धक्का-मुक्की की और हरिराम को दिल का दौरा पड़ गया। स्वजनों का आरोप है कि पूजा की मां मीना व बहन प्रिया करोले भी हरिराम को धमकाती थी। अभी पूजा के पिता और भाई फरार है।
दूधमुंही बच्ची के साथ घर से निकाला
महिला थाना पुलिस ने फूलकुंवर खैलवाल की शिकायत पर पति बद्रीप्रसाद, लीलाबाई, बंशीलाल पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। बाणगंगा थाना पुलिस ने कंचन कावड़े की रिपोर्ट पर आरोपित पति कमलकिशोर, गुलाब राव, पार्वती के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि उससे पांच लाख रुपये नकद व कार की मांग की। उसके साथ मारपीट की और दूधमुंही बच्ची के साथ ससुराल से निकाल दिया।
0 टिप्पणियाँ