Header Ads Widget

Responsive Advertisement

2 अक्टूबर: जानें सभी राशियों का राशिफल

मेष, वृष, मिथुन, कर्क सहित सभी राशियों के लिए आज का दिन विशेष है. पंचांग के अनुसार आश्विन मास का कृष्ण पक्ष आरंभ हो रहा है. आज प्रतिपदा की तिथि है. चंद्रमा मीन राशि और सूर्य कन्या राशि में गोचर कर रहा है. आइए जानते हैं आज का राशिफल.



मेष राशि वालों को आज धन के मामले में लाभ की स्थिति प्राप्त हो सकती है. आज निवेश संबंधी मामलों में सावधानी बरतें. वृष राशि के जातक जॉब और बिजनेस में आज कुछ ऐसा करेंगे जिससे सराहाना प्राप्त होगी. मिथुन राशि वाले आज तनाव के कारण कई मामलों में सही निर्णय लेने में परेशानी महससू करेंगे.


मेष- आज ग्रहों की स्थिति के मुताबिक लाभ के अनुकूल माहौल है. अब तक किए गए निवेश में अच्छा मुनाफा होगा. स्टेशनरी आदि का कारोबार करने वाले फायदे में रहेंगे. नौकरी में मन मुताबिक करवट लेंगे. नए अवसर खोज रहे लोगों को संपर्क और सक्रियता दोनों ही बढ़ानी चाहिए. रचनात्मक की ओर विद्यार्थियों का रुझान बढ़ेगा और लाभप्रद स्थिति बनेगी. स्वास्थ्य में शारीरिक पीड़ा और मांसपेशी संबंधी दिक्कतें घेर सकती हैं. फिजियोथेरेपिस्ट या आयुर्वेदिक उपाय कारगर होंगे. पेट के रोगी भी सतर्क रहते हुए खान-पान संतुलित रखें. पारिवारिक तनाव थोड़ा परेशान कर सकता है, लेकिन आप तालमेल बढ़ाकर इससे निजात पा लेंगे. संतान अच्छा समाचार सुन सकते हैं.


वृष- आज फ़्यूचर प्लान तय करने के लिए दिन अच्छा है. खूबी और ख़ामियों को देखकर फैसले लें. नौकरी हो या कारोबार हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी. नौकरी के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है. मैनेजमेंट संभाल रहे लोगों पर बोझ बढ़ेगा, लेकिन सर्वाधिक लाभ का मौका भी बनेगा. आईटी सेक्टर से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा. तेल कारोबार के व्यापारी सावधानी बरतें, नुकसान की आशंका है. सेहत को लेकर अलर्ट रहें. जरूरी काम न हो तो घर से ही मामूली काम निपटाएं. लेन-देन के मामलों में मित्र और वरिष्ठों से सार्थक सहयोग मिलेगा. असमंजस की स्थिति में घर के बुजुर्गों से महत्वपूर्ण राय मिलेगी.


मिथुन - आज के दिन तनाव के चलते किसी पर अत्यधिक विश्वास आपको नुकसान पहुंचाएगा. पारिवारिक तनाव की वजह से ऑफिस का कार्य बाधित होता नजर आ रहा है. जिन लोगों को प्रोमोशन मिलने की संभावना है उनके सहकर्मी अप्रत्यक्ष रूप में बाधक बन सकते हैं. व्यापार की बात करें तो प्रोपर्टी का काम करने वालों को पैसे के लेन-देन में घाटा हो सकता है. गठिया रोगियों को दर्द का सामना करना पड़ेगा. किराये का मकान बदलने के मूड में हों, इस बार रुक जाना चाहिए. यदि नए मकान के लिए टोकन मनी देना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उपयुक्त है, पिता व पिता तुल्य व्यक्ति से पैसा दिलाना चाहिए.


कर्क- आलस्य छोड़कर आज खुद को स्फूर्ति से भरा रखें. आलस्य बने बनाए काम बिगाड़ देगा. हालात विपरीत दिख रहे हो तो कल तक सामान्य या आपके पक्ष में दिख रहे हैं. ऑफिस में किसी से विवाद हो सकता है, आवेश में आकर कोई फैसला लेना नुकसानदेह रहेगा. युवाओं को सफलता के लिए कड़ा परिश्रम दिखाना होगा. व्यापार में होटल या रेस्टोरेंट से जुड़े लोगों को सही फैसले लेने होंगे, वरना बड़े नुकसान की आशंका है. नृत्य-गायन या सांस्कृतिक कार्यों से जुड़े लोगों को करियर के बेहतर मौके मिलेंगे. सेहत में सर्वाइकल मरीज स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. परिवार में घनिष्ठों की सेहत बिगड़ने की सूचना मिल सकती है.


सिंह- करियर से लेकर कारोबार तक आज विरोधी किसी भी कीमत पर पछाड़ना चाहेंगे. खुद में हीन भावना या नकारात्मकता को बिल्कुल न आने दें. अपनी खूबियों पर भरोसा करें, कमजोरी महसूस करेंगे तो काम बिगड़ सकता है. करियर को बेहतर बनाने में अब तक की गई कोशिश आज कामयाब होती दिख रही है. जो लोग साझेदारी में काम कर रहे हैं, उन्हें अच्छा मुनाफा होगा. दूसरी ओर प्लास्टिक का काम करने वालों का भी समय अच्छा है. सड़क पर चलते वक्त नियमों का पालन करना होगा, वरना आर्थिक दंड मिलेगा. किसी पुराने मित्र से मुलाकात की संभावना है. परिवार में सबका सहयोग और प्यार मिलेगा.


कन्या- आज कोई भी बड़ा फैसला सोच-विचार कर लें, जिससे पीछे हटने की जरूरत नहीं है. ग्रहों की नकारात्मकता भ्रम की स्थिति पैदा कर सकती है. ऐसे में नकारात्मक फैलाने वाले लोगों से दूर रहें. मार्केटिंग-शेयर आदि से अच्छा मुनाफा होगा. फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट का कारोबार करने वालों को सतर्क रहने की जरूरत है. वहीं, कपड़ों के कारोबार से जुड़े लोग अच्छा फायदा पा सकते हैं. स्वास्थ्य में वात संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं, देर रात भोजन करने से बचे. सदस्यों के खराब स्वास्थ को लेकर चिंता रहेगी. मकान बनाने के लिए लोन लेने का विचार हो तो अप्लाई कर दें, लेकिन बड़े ब्याज पर कर्ज लेने से बचे.


तुला- आज का दिन कामयाबी हासिल करने का है. यह बात गांठ बांध लें कि जिंदगी में संतुलन बनाए रखना आपकी सफलता का सबसे अहम सूत्र होगा. कार्यस्थल पर क्षमताओं को बढ़ाने की जरूरत है. कॉस्मेटिक्स का काम करने वालों को लाभ होगा. कला और संस्कृति के क्षेत्र से जुड़े युवा और विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी. अगर आप रुचि गायन में हैं तो प्रतिभा दिखाने का मौका हाथ लगेगा. हेल्थ में सतर्कता बरतें. मुंह संबंधी रोगों में लापरवाही नुक़सानदेह हो सकता है. परिवार में कोई विवाद पनप रहा है तो घर के वरिष्ठों के साथ बात कर तत्काल निस्तारण की कोशिश करें. धैर्य रखें और तालमेल न बिगड़ने दें.


वृश्चिक- आज कोई भी काम करने से पहले पूरी प्लानिंग जरूर करें. धन खर्च और फ़ैसलों में चूक की गुंजाईश न रखें. फ़िज़ूलखर्ची बढ़ी तो आने वाले वक्त में जरूरत के समय मुश्किल होगी. लंबे समय से अगर कोई लोन या देनदारी बाकी है तो उसके आज खत्म होने के आसार दिखाई दे रहें हैं. नए मौके बनाने के लिए पुराने संपर्क और वरिष्ठों की मदद ले सकते हैं. फूड इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए थोड़ी चिंता रहेगी. स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बरतें, बासी भोजन का इस्तेमाल तबीयत बिगाड़ेगा. घर में पैतृक रिश्तों से मतभेद परेशानी बढ़ा सकता है, लेकिन संतान की उन्नति के रास्ते खुलेंगे.


धनु- धार्मिक प्रवृति के लोगों के लिए दिन चिंतन का है. मन में सकारात्मक भाव रहेगा. कार्यस्थल, कारोबार या परिवार हर जगह रिश्तों को प्राथमिकता दें. ऑफिस में आज भी सहकर्मियों के साथ सहयोग और स्नेह का भाव रखें. सैन्य क्षेत्र से जुड़े हैं तो ट्रांसफर की संभावनाएं रहेंगी. सामाजिक जीवन में आज विवाद की स्थिति में शामिल न हों, पुलिस कार्यवाही या मुकदमा झेलना पड़ सकता है. कारोबार में बड़े व्यापारी महत्वपूर्ण फैसले लेने से पहले सोच विचार करें. आज तेल और चिकनाई वाले खाद्य पदार्थ से परहेज रखें. लंबे समय से बिगड़े रिश्तों को तालमेल से सुधारने का प्रयास करें. पारिवारिक की स्थिति सामान्य और संतुलित रहेगी.


मकर- आज खुद को शांत रखते वक्त इस बात पर मंथन करें कि मन क्यों विचलित है. ऑफिस में दिन सामान्य रहेगा, कोशिश करें कि काम जल्द खत्म हो जाए तो घर आकर परिवार के साथ वक्त बिताएं. धातु का व्यापार करने वाले कारोबारियों को बड़ा मुनाफा होगा. घर में सुरक्षा उपकरणों को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत है. युवाओं और विद्यार्थियों को करियर को लेकर असंतुष्टि हो सकती है. पढ़ाई से फोकस हट सकता है, आलस्य से दूर रहें. स्वास्थ्य को लेकर हड्डी रोग तकलीफ दे सकते हैं. दर्द और थकावट के साथ बीपी की समस्या भी महसूस होगी. परिवार में मेहमान के आने की संभावना है.


कुम्भ- आज के दिन रिश्तों को अहमियत देकर उन्हें सहजने की जरूरत होगी. कामकाज में पूर्व की कार्य योजना में बदलाव हो सकता है, इसलिए महत्वपूर्ण फैसले सोच समझकर ही करें. अब तक सुस्त दिख रहे कामकाज भी आज लाभ का सौदा दे सकते हैं. व्यापार में लकड़ी उद्योग से जुड़े लोगों की आय अच्छी रहेगी. संभव है कि कारोबार के सिलसिले में दूसरे शहर भी जाना पड़े. युवाओं के लिए शादी के अच्छे रिश्ते आ सकते हैं. स्वास्थ्य में दुर्घटना से चोट की आशंकाएं हैं, सफर करते वक्त सतर्कता बरतें. परिवार में कोई अनुष्ठान या बर्थडे है तो पूरे उत्साह से शामिल होकर सबके साथ मनाएं.


मीन- आज प्रसन्नता से दिन की शुरुआत करें. बिगड़े भी काम बनते नजर आ रहे हैं. अब तक परेशान कर रही चीजें भी दूर होंगी. कोई आर्थिक नुकसान हो रहा है तो उससे निजात के रास्ते बनेंगे. अपने रिश्तों को लेकर जरूर आज आत्ममंथन करें. ऑफिस में अधिक परिश्रम कर खुद को सर्वोत्तम साबित करना होगा. सहकर्मियों के साथ बर्ताव तरक्की की राह खोलेगा. दवा से जुड़े व्यापारी सभी दस्तावेज़-कामकाज दुरुस्त रखें, कोई भी चूक या गैर कानूनी कदम नुकसान देगा. हेल्थ में वह सावधान रहें, जिन्होंने हाल में कोई सर्जरी कराई है. परिवार से जुड़ा कोई काम लंबे समय से अटका है तो पूरा करने की कोशिश करें.


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ