Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बीते साल की तुलना में करीब 18 लाख दाखिले कम हुए कोरोनो के चलते आर्थिक स्थिति खराब


कोरोना काल में बनी बेरोजगारी की स्थिति और घरों की बिगड़ी अर्थव्यवस्था का असर स्कूलों की प्रवेश प्रक्रिया में भी देखने को मिला। इस साल स्कूलों में नामांकन प्रक्रिया 30 सितंबर तक चली, फिर भी बीते साल की तुलना में दाखिले कम हुए। शिक्षा सत्र 2019-20 में जहां करीब एक करोड़ 43 लाख बच्चों ने दाखिला लिया था, वहीं इस साल स्कूलों में करीब एक करोड़ 25 लाख विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। बीते साल की तुलना में करीब 18 लाख दाखिले कम हुए हैं। अभिभावकों ने बच्चों के प्रवेश के लिए सरकारी स्कूलों को प्राथमिकता दी है।


स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक 81 लाख विद्यार्थियों ने सरकारी और 43 लाख ने निजी स्कूलों में प्रवेश लिया है। शिक्षाविदों का मानना है कि कोरोनो काल में लोगों की आर्थिक स्थिति खराब होने से यह स्थिति बनी। बड़े शहर पिछड़े - छिंदवाड़ा, बैतूल, नीमच, उमरिया जैसे जिलों में बीते साल की तुलना में 98 फीसद नामांकन हुए। इन जिलों में निजी के मुकाबले सरकारी स्कूलों में प्रवेश की संख्या अधिक है।







- भोपाल, इंदौर, ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में बीते साल की तुलना में 63 फीसद प्रवेश ही हो सके। पहली से 12 वीं तक सरकारी स्कूल आगे


- पहली से आठवीं कक्षा में निजी स्कूलों में करीब 33 लाख और सरकारी में करीब 59 लाख विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया।


- नौवीं से 12 वीं में निजी स्कूलों में करीब 10 लाख तो सरकारी स्कूलों में करीब 22 लाख नामांकन हुए।







इन जिलों की स्थिति बेहतर जिले


2019-2020


छिंदवाड़ा- 401156-388590


बैतूल - 308494-299650


नीमच- 139257-133400


उमरिया- 138360-132611


झाबुआ - 269066-257544


सागर-480478-457244


रतलाम -289169-274802


बड़े शहरों में कम हुए नामांकन


जिले 2019-2020


भोपाल 391369-248367


इंदौर 496605-357675



 

जबलपुर 389305-356535


ग्वालियर 368311-330448 2019


कुल प्रवेश - 14293243


सरकारी स्कूल - 8766544 निजी स्कूल- 5376787--2020


कुल प्रवेश - 12508603सरकारी स्कूल- 8132800निजी स्कूल- 4375848


सरकारी स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था में सुधार लाने के लिए मिशन-1000 स्कूलों का चयन किया है। इसके बाद अन्य सभी स्कूलों को सुदृढ़ किया जाएगा। सरकारी स्कूलों में शत-प्रतिशत नामांकन का लक्ष्य है। -इंदर सिंह परमार, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्रीकोरोना काल में हर किसी को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस कारण भी इस बार प्रवेश संख्या कम है। निजी स्कूलों में फीस को लेकर समस्या आ रही है। इस कारण सरकारी स्कूल अभिभावकों की प्राथमिकता में रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ