भारत के सबसे बड़े कर्जदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कार, गोल्ड और पर्सनल लोन पर प्रोसेसिंग फीस को खत्म कर दिया है। यह छूट उन ग्राहकों को दी जाएगी, जो बैंक के योनो एप के माध्यम से आवेदन देंगे। त्योहारी सीजन को देखते हुए बैंक ने सोमवार को कई अन्य छूट की भी घोषणा की। होम लोन सेंग्मेंट में मंजूर हो चुके प्रोजेक्ट्स में फ्लैट खरीदने के लिए SBI कोई प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लेगा। बेहतर क्रेडिट स्कोर वालों को दर में और 10 आधार अंकों की छूट मिलेगी। योनो से आवेदन करने पर होम लोन ग्राहकों को पांच आधार अंकों की अलग से बचत होगी। कार खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को एसबीआइ 7.5 प्रतिशत की निचली दर पर लोन देगा। बैंक चुनिंदा कार मॉडल्स पर ऑन-रोड फाइनेंसिंग सुविधा देगा।
SBI फिलहाल 7.5 प्रतिशत की दर पर गोल्ड लोन की सुविधा दे रहा है। पर्सनल लोन की दर 9.6 प्रतिशत निर्धारित की गई है। बैंक के एमडी (रिटेल व डिजिटल बैंकिंग) सीएस शेट्टी ने कहा कि बैंक ग्राहकों की वित्तीय जरूरतों को ध्यान में रखकर कदम बढ़ा रहा है। होम लोन के क्षेत्र में SBI की भागीदारी 34 प्रतिशत है। ऑटो लोन में बैंक की बाजार हिस्सेदारी 33 प्रतिशत है।
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कर्ज संकट में फंसे लक्ष्मी विलास बैंक (एलवीबी) की दैनिक गतिविधियों की देखरेख के लिए तीन सदस्यीय निदेशक समिति (सीओडी) गठित की है। शेयरधारकों ने पिछले सप्ताह सालाना आमसभा में बैंक के एमडी व सीईओ समेत सातों निदेशकों को बर्खास्त कर दिया, जिसके बाद आरबीआइ ने यह कदम उठाया है। बैंक ने सोमवार को एक बयान में कहा कि निदेशकों की यह समिति अंतरिम तौर पर एमडी और सीईओ की विवेकाधीन शक्तियों का उपयोग करेगी। बयान के अनुसार आरबीआइ ने 27 सितंबर को तीन स्वतंत्र निदेशकों मीता माखन, शक्ति सिन्हा और सतीश कुमार कालरा को स्वतंत्र निदेशकों के तौर पर समिति में शामिल किया है। समिति की अध्यक्षता माखन करेंगी।
0 टिप्पणियाँ