भोपाल: भोपाल में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) से 300 बसों का संचालन किया जाएगा। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) को डीजल के मुकाबले सीएनजी से बस संचालन में 30 प्रतिशत तक बचत होगी। ऐसी एक बस की कीमत 29 लाख रुपये है। मतलब 87 करोड़ रुपये इन बसों की खरीदी पर खर्च होंगे। ईको फ्रेंडली बसों के संचालन के बाद शहर में प्रदूषण भी कम होगा। बुधवार को बीसीएलएल की बोर्ड बैठक में सीएनजी से संचालित बसों के संचालन पर विचार-मंथन किया गया।
100 रेड बसें भी खरीदेंगे
सामान्य दिनों में बीसीएलएल 200 बसों का संचालन करता है। 100 अतिरिक्त बसों के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मतलब शहर में बीसीएलएल जल्द ही 300 बसों का संचालन करेगा। इनकी खरीदी और संचालन के लिए ऑपरेटर का चयन करने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। पुरानी बसों का क्या होगा, इस बारे में अभी कुछ तय नहीं किया गया है। बैठक में निगमायुक्त वीएस चौधरी कोलसानी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
सीएनजी स्टेशन बनेंगे, रूट के लिए तैयारी
बैठक में सीएनजी बसों के संचालन संबंधित तैयारियों को लेकर विचार-मंथन किया गया। इसमें सीएनजी स्टेशन, सीएनजी की आपूर्ति व रूटों को लेकर रायशुमारी की गई। बता दें कि केंद्र सरकार की अमृत योजना की राज्यस्तरीय तकनीकी सलाहकार ने बीते माह खरीदी पर सहमति दी थी।
आदमपुर में बायो सीएनजी प्लांट से मिलेगी मदद
0 टिप्पणियाँ