Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भोपाल में मिले 150 नए कोरोना पाजिटिव मरीज


मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या धीरे-धीरे कम होते नजर आ रही है। अक्‍टूबर के प्रथम सप्‍ताह में जहां 200 से 300 के बीच संक्रमित मरीज मिल रहे थे। वहीं तीसरे सप्‍ताह में यह संख्‍या घटकर 150 पर आ गई है। मंगलवार को भी राजधानी में 150 नए पाजिटिव मरीज मिले है। इसे मिलाकर अब शहर में संक्रमितों की संख्‍या 22867 हो गई है। पाजिटिव मिलने वाले मरीजों में अधिकांश शहर पाश क्षेत्र के रहवासी है। वहीं राजधानी के आसपास के क्षेत्र के लोग भी पाजिटिव मिल रहे है।


अच्‍छी बात यह है कि लोग स्‍वयं फीवर क्‍लीनिक अपनी जांच कराने पहुंच रहे है। वहीं पाजिटिव मिलने के बाद वे स्‍वयं अपने ही घर पर क्‍वारंटाइन भी हो रहे है। मंगलवार को मिले 150 पाजिटिव मरीजों में से 50 लोग होम क्‍वारंटाइन हो गए है। ठीक होने वाले मरीजों का आंकडा अब 20 हजार 500 हो गई है। वहीं अब तक कोरोना से 455 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस तरह शहर में अब 2367 सक्रिय मरीज है। इसमें से 50 प्रतिशत लोग होम क्‍वारंटाइन है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ