Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर एक पायदान नीचे खिसककर चौथे से पांचवें नंबर पर आ गया स्मार्ट सिटी रैंकिंग में

इंदौर। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा सितंबर में हुए काम के हिसाब से देश के 100 स्मार्ट शहरों की रैंकिंग जारी कर दी गई है। इसमें इंदौर एक पायदान नीचे खिसककर चौथे से पांचवें नंबर पर आ गया है। अच्छा काम करने वाले देश के टॉप-10 शहरों में मप्र के इंदौर और भोपाल ही जगह बना सके हैं। ताजा रैंकिंग में भोपाल भी पांचवें से छठे क्रम पर पहुंच गया है। रैंकिंग में उत्तरप्रदेश के वाराणसी ने लंबी छलांग लगाते हुए पिछली बार के नौवें नंबर से सीधे पहले नंबर पर कब्जा जमाया है। अब तक अहमदाबाद पहले नंबर पर था।


इंदौर को रैंकिंग में 78.69 अंक मिले हैं। पिछली बार इंदौर चौथे क्रम पर था और उसे 75.53 अंक मिले थे। भोपाल को 75.95 अंक मिले हैं। रैकिंग में उज्जैन 32वें, ग्वालियर 50वें, जबलपुर 51वें, सागर 56वें और सतना 65वें नंबर पर है। सूत्रों ने बताया कि इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड के पास फंड की कमी है और वह इसी वजह से कार्यों को गति नहीं दे पा रही है। प्रदेश सरकार स्मार्ट सिटी मिशन के तहत अपना अंशदान तो दे नहीं रही, बल्कि केंद्र सरकार द्वारा दिए गए 50 करोड़ रुपये भी अब तक इंदौर को नहीं दिए गए हैं।







नवंबर में मिलेगा अवार्ड


शहरी विकास मंत्रालय स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चुने गए शहरों को नवंबर में पुरस्कृत करने की तैयारी कर रहा है। इसमें अलग-अलग श्रेणियों में अच्छा काम करने वाले शहरों को अवार्ड दिए जाएंगे। इंदौर के रिवर फ्रंट डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को भी अवार्ड मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ