इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह ने लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के कारण 19 आरोपितों को जिलाबदर किया है। इन आरोपितों में ग्राम मलेंडी रघुनाथ पुत्र गजाधर पटेल, विनोबा नगर का डेंडु उर्फ सूर्या पुत्र महेश बैस, मोनियापुरा का जफर उर्फ बाबू पुत्र अय्यूब खान, गौतमपुरा का लच्छु उर्फ लक्ष्मीनारायण पुत्र बद्रीलाल धाकड़, क्षिप्रा का कमल पुत्र भेरूलाल चौहान, ग्राम दुधिया का दीपक पुत्र शांतिलाल जाट, ग्राम बीबीखेड़ी का बहादुर पुत्र दुलीचंद, ग्राम पंचोला सांवेर का धर्मेंद्र पुत्र मदनलाल बागरी, राऊ का जॉनी पुत्र सलीम शाह, एमआइजी का अनुराग पुत्र अशोक ताहिर, परदेशीपुरा सचिन पुत्र संजय थोरवे, भंवरकुआं बल्लू उर्फ बलराम पुत्र चौथमल माली, देवेन्द्र नगर का लोकेश पुत्र प्रकाश लांभाते, छोटी ग्वालटोली का राजा पुत्र रमेश सिसोदिया, परदेशीपुरा का सरदार उर्फ सुमित पुत्र राजू उर्फ राजेश जरिया, बाणगंगा का लखन पुत्र राजाराम कोष्ठी, न्यू गौरी नगर का रमाकांत पुत्र माधवसिंह उर्फ महेश परमार, नंदबाग का सचिन ठाकुर उर्फ चीना पुत्र राजेन्द्र सिंह ठाकुर और बाणगंगा का लक्की उर्फ हेमन्त पुत्र महेन्द्रसिंह बुन्देला शामिल हैं। कलेक्टर ने सभी आरोपित इंदौर, उज्जैन, देवास, धार, खंडवा और खरगोन की राजस्व सीमा से बाहर चले जाने का आदेश पारित किया है।
0 टिप्पणियाँ