Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर लगाएगा स्वच्छता का पंच थीम के साथ गाना लांच


इंदौर । नगर निगम ने स्वच्छता सर्वे में पांचवीं बार नंबर वन आने के लिए ख्यात गायक शान की आवाज में नया गाना मंगलवार को लांच कर दिया। विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक प्रीमियर लीग (पीपीएल), मेरा थैला-मेरी रियूजेबल किट के शुभारंभ के साथ विजेता को दी जाने वाली ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया। रवींद्र नाट्यगृह में हुए कार्यक्रम के दौरान निगम प्रशासक डॉ. पवनकुमार शर्मा ने बताया कि मैंने निगमायुक्त प्रतिभा पाल से पूछा कि हर साल शान से ही गाना क्यों गवाया जाता है, तो उन्होंने बताया कि शान का गाना इंदौर के लिए लकी है।


संभागायुक्त बोले हर साल नया गाना निगम की गाड़ियों में बजाया जाता है। हर साल निगम के अधिकारी और कर्मचारी स्वच्छता के काम में लगे रहते हैं। मीडिया और सोशल मीडिया के कारण लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैली है और शहर के नागरिकों के बिना स्वच्छता में नंबर वन होना संभव नहीं है। कार्यक्रम में क्रिकेट खिलाड़ी अमय खुरासिया और नमन ओझा ने भी निगम टीम को उनके प्रयासों के लिए बधाई दी। निगमायुक्त ने बताया कि पीपीएल प्रतियोगिता 45 दिन की होगी। पीपीएल टीम हर जोन से कचरा इकट्ठा करेगी। जिस टीम ने जितना ज्यादा प्लास्टिक इकट्ठा किया, उसे ट्रॉफी दी जाएगी।


 


 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ