इंदौर। लसूड़िया क्षेत्र के पिनेकल ड्रीम में पुलिस ने देर कार्रवाई कर क्रिकेट का सट्टा लगाते पांच लोगों को पकड़ा। पिनेकल ड्रीम के एक फ्लैट के अंदर जब पुलिस की टीम गोपनीय सूचना पर पहुंची तो मौके पर मोबाइल फोन व एलसीडी पर पांच लोग सट्टा लगाते मिले। पुलिस ने मोबाइल फोन व अन्य सामग्री को जब्त किया और देर रात तक रुपयों की गिनती जारी रही। पुलिस ने फ्लैट से सट्टा खेलते जितेंद्र, सौरभ, रवि और दो लड़कियों गौरी व प्रेरणा को पकड़ा। इनके पास वाइन की बोतलें भी मिली।
0 टिप्पणियाँ