Header Ads Widget

Responsive Advertisement

इंदौर। रियायती दामों पर प्रेस कॉम्प्लेक्स में आइडीए द्वारा आवंटित प्लॉटों की लीज मामले में मंगलवार दोपहर सुनवाई


इंदौर रियायती दामों पर प्रेस कॉम्प्लेक्स में आइडीए द्वारा आवंटित प्लॉटों की लीज मामले में मंगलवार दोपहर सुनवाई होने वाली है। आइडीए ने संबंधित पक्षों को इसके लिए सूचना दे दी है। सुनवाई के दौरान प्लॉटधारियों से उनका पक्ष सुना जाएगा। प्रेस कॉम्प्लेक्स की लीज नवीनीकरण को लेकर हाईकोर्ट में केस भी लगा है। कोर्ट ने इस मामले में आइडीए को ही अपने स्तर पर निर्णय लेने के लिए कहा था।


पिछल दिनों नगर निगम, आइडीए, नगर तथा ग्राम निवेश के अफसरों ने कॉम्प्लेक्स में नपती भी ली थी। दरअसल कई प्लॉटों पर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित होने लगी है। इस कारण आइडीए लीज नवीनीकरण नहीं कर पा रहा है और न ही दंड का कोई फार्मूला तय कर पा रहा है। पिछले दिनों इस मामले में बोर्ड बैठक भी रखी गई थी। जिसमें ठोस फैसला नहीं हो पाया।


अफसरों ने शासन ने इस मामले में अभिमत मांगा था। सुनवाई के बाद आइडीए को कोर्ट को भी अवगत कराना है कि उन्होंने क्या निर्णय लिया है। प्रेस कॉम्प्लेक्स में 15 से ज्यादा छोटे-बड़े प्लॉट है। तय लैंडयूज के अलावा कुछ स्थानों पर व्यावासयिक गतिविधियों का भी संचालन किया जा रहा है। सुनवाई के बाद आइडीए फिर बोर्ड बैठक ले सकता है और उसके बाद फैसला लेने की स्थिति में होगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ