इंदौर। उपचुनाव के लिए भाजपा के बनाए मीडिया सेंटर का रविवार को पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं अब दादी की भूमिका में आ गई हूं। दादी घर में रहकर बच्चों की देखभाल करती है। अब संगठन में ऐसी ही भूमिका मैं निभा रही हूं। उन्होंने कहा कि अब चुनाव के तौर-तरीके बदल गए हैं। मालवा मिल स्थित होटल में बने मीडिया सेंटर के शुभारंभ के मौके पर सांसद शंकर लालवानी, मंत्री उषा ठाकुर, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता मौजूद थे, लेकिन शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे नजर नहीं आए। सेंटर प्रभारी गोविंद मालू ने कहा कि हम इस सेंटर के माध्यम से जनता तक अपनी बातें पहुंचाएंगे। अतिथियों का स्वागत उमेश शर्मा, आलोक दुबे, अमित शुक्ला ने किया।
प्रदेशाध्यक्ष के पहले सिंधिया की तस्वीर
मीडिया सेंटर में लगे बैनर में राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्यादा तवज्जो दी गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद उनका फोटो है, जबकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा तीसरे क्रम पर हैं। इस बैनर की बड़ी चर्चा रही।
0 टिप्पणियाँ