Header Ads Widget

Responsive Advertisement

IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस से मैच गंवाया, 8 विकेट से मिली हार


. इंडियन प्रीमियर लीग के 32वें मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों कोलकाता नाइट राइडर्स (MI Vs KKR) को करारी हार मिली. टीम ने 148 रन बनाए लेकिन मुंबई ने इस लक्ष्य को महज 16.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. केकेआर की टीम टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से एक है बावजूद इसके उसे इतनी करारी हार झेलनी पड़ी. आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्यों केकेआर को मुंबई के खिलाफ इतनी बड़ी हार झेलनी पड़ी.


कोलकाता ने मुंबई के खिलाफ मैच से पहले ही कप्तान बदल दिया. दिनेश कार्तिक की जगह ऑयन मॉर्गन कप्तान बने. मुंबई के खिलाफ कोलकाता रणनीति के मोर्चे पर पिछले मैचों से बेहद कमजोर दिखी. मॉर्गन ने अपने गेंदबाजों का ठीक से इस्तेमाल नहीं किया. वरुण चक्रवर्ती और शिवम मावी को काफी देर बाद गेंदबाजी पर लगाया गया जिसका नुकसान टीम को हुआ.

कोलकाता का टॉप ऑर्डर लगातार फ्लॉप साबित हो रहा है. शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी और नीतीश राणा खुलकर रन नहीं बना पा रहे हैं. पावरप्ले में गिल टीम को तेज शुरुआत नहीं दे पा रहे हैं. वहीं त्रिपाठी और नीतीश राणा की बल्लेबाजी भरोसेमंद नहीं दिखाई दे रही है. कप्तानी छोड़ने वाले दिनेश कार्तिक का बल्ला भी खामोश है. टीम की शुरुआत इतनी खराब हो रही है कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं.

कोलकाता की तुरुप के इक्के सुनील नरेन और आंद्रे रसेल माने जाते हैं और आईपीएल 2020 में ये दोनों ही खिलाड़ी फॉर्म में नहीं हैं. नरेन के एक्शन पर सवाल खड़े हो गए हैं. इसलिए वो मुंबई के खिलाफ मैच ही नहीं खेले. आंद्रे रसेल का बल्ला भी खामोश है. नुकसान कोलकाता को हो रहा है.

पैट कमिंस को कोलकाता ने 15.50 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा है लेकिन वो अबतक महज 2 विकेट हासिल कर पाए हैं. हालांकि बल्ले से वो योगदान दे रहे हैं, मुंबई के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक भी लगाया लेकिन कोलकाता को उनकी गेंदबाजी की जरूरत है और इसी में वो नाकाम साबित हो रहे हैं. कमिंस को पिछले पांच मैचों में एक भी विकेट नहीं मिला है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ