IPL 2020: कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथों 8 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। आरसीबी के तेज गेंदबाज Mohammad Siraj ने इस मैच में इतिहास रचा जब वे आईपीएल मैच में दो मेडन ओवर डालने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने। मैच के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने खुलासा किया कि मोहम्मद सिराज को नई गेंद सौंपने का फैसला अंतिम क्षणों में लिया गया था।
टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर मात्र 84 रन ही बना पाई। यह आईपीएल में किसी भी टीम का पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सबसे कम स्कोर है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 4 ओवरों में 8 रन देकर 3 विकेट लेते हुए कोलकाता को जो शुरुआती झटके दिए, उनसे इयोन मॉर्गन की टीम उबर नहीं पाई।
मैच के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने सिराज की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, यह टॉस हारना अच्छा रहा, क्योंकि हम भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बारे में सोच रहे थे। हमारा प्लान तो क्रिस मॉरिस और वॉशिंगटन सुंदर से गेंदबाजी की शुरुआत कराने का था, लेकिन अंतिम क्षणों में मॉरिस के साथ सिराज से गेंदबाजी का फैसला लिया गया।
कोहली ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो यह बाद में लिया गया फैसला था, मैं तो वाशिंगटन सुंदर के बारे में सोच रहा था। जब हम यहां आए और पिच को देखा तो वो पूरी तरह सुखी थी। टॉस के वक्त मैंने कहा था कि यह एक अच्छी विकेट है। हम भी पहले बल्लेबाजी ही करते लेकिन फ्लडलाइट में यह पिच ज्यादा अच्छी रही।'
उन्होंने बताया की टीम को इतनी अच्छी जीत कैसे मिल रही है। कोहली ने कहा, 'मैनेजमेंट ने एक निश्चित संस्कृति बनाई है। हमारे पास प्लान ए, प्लान बी और प्लान सी भी तैयार होता है। हमारे खिलाड़ी भी इसे क्रियान्वित करने को तैयार रहते हैं तभी हम इतने अच्छे नजर आ रहे हैं।'
विराट ने कहा, 'पिछला साल मोहम्मद सिराज के लिए अच्छा नहीं रहा था और लोगों ने उसकी बहुत आलोचना की थी। इस साल सिराज ने नेट्स पर जमकर मेहनत की और वो अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। उसे इसका रिजल्ट भी मिल रहा है और हम चाहेंगे कि वो इस प्रक्रिया को जारी रखें।'
0 टिप्पणियाँ