शिवराजसिंह चौहान एक्टिंग अच्छी कर लेते हैं। उनके आगे तो शाहरुख सलमान खान भी शर्मा जाए। उन्हें मुंबई चले जाना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा में यह बात कही। कमल नाथ यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा शिवराज झूठे हैं। इन सात महीनों में तो वे और ज्यादा झूठ बोलने लगे हैं।
सांवेर के गांव पालकांकरिया में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कॉंग्रेस के उमीदवार प्रेमचन्द गुड्डडू के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया। इसी गांव में 4 दिन पहले शिवराज भी सभा लेकर जा चुके हैं। सभा के मंच से कमल नाथ ने कहा मैं शिवराज जी को चुनौती देते हुए कहता हूं कि वे खुले मंच पर मुझ से बहस करें और सबूत रखे।
नाथ ने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री रहते हुए मैंने मप्र को सबसे ज्यादा पैसा दिया। खुद शिवराज चौहान ने मुझे धन्यवाद दिया था। सब रिकॉर्ड पर है। सभा में विधायक जीतू पटवारी सिंधिया पर हमलावर हुए। पटवारी ने कहा कि सिंधिया एक महिला इमरती देवी के साथ ही क्यों खड़े हैं। हर महिला के साथ क्यों नही खड़े होते।
पटवारी ने कहा कि सिंधिया को महारानी लक्ष्मीबाई के साथ सिंधिया परिवार की गद्दारी के लिए और उनकी हत्या के लिए माफी मांगना चाहिए। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्य्क्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा की बैंगलोर की होटल में बैठकर तुलसी सिलावट ने 25 से 40 करोड़ में पार्टी बदलने का सौदा किया।
0 टिप्पणियाँ