KKR vs RCB: एबी डीविलियर्स की धमाकेदार बल्लेबाजी की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) पर 82 रनों से शानदार जीत दर्ज की। विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की जोड़ी ने आईपीएल में 10वीं बार शतकीय साझेदारी करते हुए इस टी20 लीग में खास मुकाम हासिल कर लिया। ऐसा करिश्मा करने वाली यह इस लीग की पहली जोड़ी बन गई।
शारजाह में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 2 विकेट पर 195 रन बनाए। इस धीमी पिच पर डीविलियर्स ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 33 गेंदों पर 5 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने 47 जबकि कप्तान विराट कोहली ने 33 रनों का योगदान दिया।
डीविलियर्स-कोहली की 10वीं शतकीय साझेदारी :
आरसीबी ने एरोन फिंच के रूप में दूसरा विेकेट 94 रनों के स्कोर पर गंवा दिया था। इसके बाद डीविलियर्स और विराट ने तीसरे विकेट के लिए अविजित शतकीय साझेदारी की। इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में यह विराट और डीविलियर्स के बीच शतकीय साझेदारी का 10वां मौका था।
विराट-डीविलियर्स पहुंचे टॉप पर :
इससे पहले विराट कोहली दो बल्लेबाजों के साथ आईपीएल में 9-9 शतकीय साझेदारियां कर चुके थे। विराट ने एबी डीविलियर्स के अलावा क्रिस गेल के साथ भी 9 शतकीय साझेदारियां की थी। अब विराट कोहली और एबी डीविलियर्स को जोड़ी आईपीएल में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियों के मामले में टॉप पर पहुंच गई है।
IPL में सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां
10 बार विराट कोहली-एबी डीविलियर्स (आरसीबी)
9 बार विराट कोहली-क्रिस गेल (आरसीबी)
6 बार डेविड वॉर्नर-शिखर धवन (सनराइजर्स हैदराबाद)
5 बार गौतम गंभीर-रॉबिन उथप्पा (कोलकाता नाइटराइडर्स)
5 बार डेविड वॉर्नर-जॉनी बेयरस्टो (सनराइजर्स हैदराबाद)
0 टिप्पणियाँ