Header Ads Widget

Responsive Advertisement

मध्‍य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में अब तक 3.66 करोड़ रुपये की नकदी जब्त


 मध्‍य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव में अब तक 3.66 करोड़ रुपये की नकदी जब्त हो चुकी है। एक लाख लीटर से ज्यादा अवैध शराब भी बरामद की गई है, जिसका मूल्य 4.81 करोड़ रुपये बताया गया है।


अभी तक नकदी, शराब, ड्रग्स, वाहन सहित अन्य सामग्री मिलाकर 19.45 करोड़ रुपये की सामग्रियां जब्त की जा चुकी हैं। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मोहित बुंदस ने बताया कि प्रदेश के 19 जिलों में उपचुनाव की आदर्श आचरण संहिता लागू है। इस दौरान इंदौर सहित अन्य जिलों में 3.66 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है।


आबकारी विभाग ने एक लाख दो हजार 83 लीटर अवैध शराब जब्त की है, जिसका मूल्य 4.81 करोड़ रुपये है। पुलिस एवं नारकोटिक्स विभाग ने 1, 522 किलोग्राम ड्रग्स जब्त की है, जिसका मूल्य 1.38 करोड़ रुपये है। खंडवा के मांधाता विधानसभा क्षेत्र की धनगांव चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान दस लाख दस हजार रुपये की राशि जब्त हुई है। प्रकरण आयकर विभाग को सौंपा गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ