उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में कार्यरत निजी कंपनी के सुरक्षाकर्मियों को सोमवार को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। कंपनी के एक्स सर्विस मैन दीपेंद्र त्रिपाठी ने मोबाइल वैन में ऑडियो वीडियो के माध्यम से गार्डों को आपात स्थिति से निपटने के गुर सिखाए। प्रशासक सुजानसिंह रावत ने बताया प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीनों शिफ्ट के सुपरवाइजर व सुरक्षाकर्मी शामिल हुए। करीब तीन घंटे चले प्रशिक्षण में कार्डों को प्रेक्टिकल व ऑडियो वीडियों के जरिए आग से बचाव, भीड़ नियंत्रण तथा कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया। महाकाल में मंदिर के भीतर व बाहर अनेक स्थानों पर अग्निशमन यंत्र लगे हुए हैं। आपात स्थिति में सुरक्षाकर्मी इनका उपयोग कैसे करें, इसका प्रशिक्षण भी प्रेक्टिकल के माध्यम से दिया गया।
0 टिप्पणियाँ