भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि दुर्गा उत्सव में स्थापित की जाने वाली दुर्गा प्रतिमाओं पर 6 फीट ऊंचाई का प्रतिबंध नहीं रहेगा, इसे हेतु लगने वाले पंडालों का अधिकतम आकार 30 × 45 वर्ग फीट हो सकेगा। साथ ही प्रदेश में चल समारोह की अनुमति नहीं होगी तथा आयोजन समिति के अधिकतम 10 व्यक्ति दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन कर सकेंगे। दुर्गा उत्सव पर गरबा करने की अनुमति नहीं होगी। दशहरा उत्सव पर रामलीला एवं रावण दहन किया जा सकेगा, परंतु सभी आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पूरी तरह अनिवार्य रहेगा। ऐसी झांकियां नहीं बनाई जा सकेंगी, जिनमें किसी भी तरह से शारीरिक दूरी का उल्लंघन हो।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए त्योहारी सीजन में नियमों का कड़ाई से पालन होना चाहिए। शारीरिक दूरी का पालन करने में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ