मुंबई के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच जीतने के बाद से चेन्नई की टीम को लगातार तीसरी हार मिली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने शुक्रवार को 5 विकेट पर 165 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना पाई। चार मैचों में धौनी के टीम की यह तीसरी हार है। इससे पहले राजस्थान और दिल्ली की टीम के खिलाफ भी चेन्नई को हार मिली थी।
स्कोर बोर्ड (सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स)
टॉस : सनराइजर्स हैदराबाद (बल्लेबाजी)
परिणाम : सनराइजर्स हैदराबाद सात रन से विजयी
मैन ऑफ द मैच :
सनराइजर्स हैदराबाद : 164/5 (20 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
डेविड वार्नर का. डुप्लेसिस बो. चावला 28, 29, 03, 00
जॉनी बेयरस्टो बो. चाहर 00, 03, 00, 00
मनीष पांडे का. कुर्रन बो. ठाकुर 29, 21, 05, 00
केन विलियमसन रन आउट 09, 13, 01, 00
प्रियम गर्ग नाबाद 51, 26, 06, 01
अभिषेक शर्मा का. धौनी बो. चाहर 31, 24, 04, 01
अब्दुल समद नाबाद 08, 06, 00, 00
अतिरिक्त : (नोबॉ-2, वा-6) 8
कुल : 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन
विकेट पतन : 1-1 (बेयरस्टो, 0.4), 2-47 (पांडे, 7.1), 3-69 (वार्नर, 10.5), 4-69 (विलियमसन, 10.6), 5-146 (अभिषेक, 17.6),
गेंदबाजी
दीपक चाहर 4-0-31-2
सैम कुर्रन 3-0-37-0
शार्दुल ठाकुर 4-0-32-1
ड्वेन ब्रावो 4-0-28-0
पीयूष चावला 3-0-20-1
रवींद्र जडेजा 2-0-16-0
चेन्नई सुपर किंग्स : 157/5 (20 ओवर)
रन, गेंद, चौके, छक्के
फाफ डुप्लेसिस रन आउट 22, 19, 04, 00
शेन वॉटसन बो. कुमार 01, 06, 00, 00
अंबाती रायुडू बो. नटराजन 08, 09, 01, 00
केदार जाधव का. वार्नर बो. समद 03, 10, 00, 00
महेंद्र सिंह धौनी नाबाद 47, 36, 04, 01
रवींद्र जडेजा का. समद बो. नटराजन 50, 35, 05, 02
सैम कुर्रन नाबाद 15, 05, 00, 02
अतिरिक्त : (लेबा-3, वा-8) 11
कुल : 20 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन
विकेट पतन : 1-4 (वॉटसन, 2.3), 2-26 (रायुडू, 5.1), 3-36 (डप्लेसिस, 5.6), 4-42 (जाधव, 8.2), 5-114 (जडेजा, 17.4)
गेंदबाजी
भुवनेश्वर कुमार 3.1-0-20-1
खलील अहमद 3.5-0-34-0
टी नटराजन 4-0-43-2
अभिषेक शर्मा 1-0-4-0
राशिद खान 4-0-12-0
अब्दुल समद 4-0-41-1
IPL के आंकड़े
सबसे ज्यादा रन
बल्लेबाज, टीम, रन
मयंक अग्रवाल, किंग्स इलेवन पंजाब, 246
केएल राहुल, किंग्स इलेवन पंजाब, 239
फाफ डुप्लेसिस, चेन्नई सुपर किंग्स, 195
रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस, 170
संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स, 167
सबसे ज्यादा विकेट
गेंदबाज, टीम, विकेट
मुहम्मद शमी, किंग्स इलेवन पंजाब, 8
कैगिसो रबादा, दिल्ली कैपिटल्स, 7
राहुल चाहर, मुंबई इंडियंस, 6
शेल्डन कॉटरेल, किंग्स इलेवन पंजाब, 6
ट्रेंट बोल्ट, मुंबई इंडियंस, 6
अंकतालिका
टीम, मैच, जीते, हारे, अंक, रनरेट
मुंबई इंडियंस, 4, 2, 2, 4, 1.094
दिल्ली कैपिटल्स, 3, 2, 1, 4, 0.483
कोलकाता नाइटराइडर्स, 3, 2, 1, 4, 0.117
सनराइजर्स हैदराबाद, 4, 2, 2, 4, -0.084
राजस्थान रॉयल्स, 3, 2, 1, 4, -0.219
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 3, 2, 1, 4, -1.450
किंग्स इलेवन पंजाब, 4, 1, 3, 2, 0.521
चेन्नई सुपर किंग्स, 4, 1, 3, 2, -0.719
0 टिप्पणियाँ