मेष राशिफल: Chariot
आपके परिश्रम को उचित सम्मान मिलेगा एवं नई जिम्मेदारी का भार भी आपके कंधों पर डाला जाएगा. स्थान परिवर्तन संभव है. खान-पान को असंयमित न होने दें.
उपाय : हनुमान जी महाराज को चोला अर्पण करें, कार्य सिद्ध होंगे.
वृषभ राशिफल: Nine of pentacles
आज विदेशी कारोबार से जुड़े लोगों के लिए अच्छे लाभ का योग है. पिता और उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा. शत्रु पक्ष को आज खुद पर हावी न होने दें.
उपाय : आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करें.
मिथुन राशिफल: Queen of swords
लंबे समय से चले आ रहे विवाद आज शांत होंगे. गृहस्थ सुख मिलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. सम्मान बढ़ेगा. निवेशादि मनोनुकूल लाभ देंगे. मन में किसी प्रकार का संकोच है.
उपाय: लाल रंग के वस्त्र धारण करें.
कर्क राशिफल: Page of wands
अपनी आदतों को बदलें. परिजनों का साथ मन को आनंद देगा. हानि से बचें, जोखिम न उठाएं. धन प्राप्ति सुगम होगी. यात्रा से लाभ होगा. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे.
उपाय: ॐ आदित्याय नमः mantra का जाप करें.
सिंह राशिफल: Three of wands
अनजाने में हुई गलती परेशान करेगी. व्यवसाय में जोखिम न लें. व्यय वृद्धि होगी. चोरी-चोट-विवाद से हानि संभव है. अपेक्षा न करें. संयम से काम करें. पिता के साथ विवाद सम्भव है.
उपाय : नारायण कवच का पाठ करें.
कन्या राशिफल : Two of pentacles
दिन की शुरुआत प्रसन्नता पूर्वक होगी. रुका हुआ धन मिलेगा. यात्रा सफल रहेगी. धन लाभ होगा. निवेशादि मनोनुकूल रहेंगे. भय-चिंता सताएंगे. कर्मचारियों से परेशान रहेंगे.
उपाय : सूर्य को जल दें
तुला राशिफल : King of wands
व्यवसाय में विरोधी सक्रिय रहेंगे. दिनचर्या में बदलाव रहेगा. नई योजना बनेगी. कार्यशैली में बदलाव से लाभ बढ़ेगा. धन कोष में वृद्धि होगी. माता के स्वास्थ में बदलाव होगा.
उपाय: ॐ भास्कराय नमः मंत्र का जाप करें.
वृश्चिक राशिफल : Eight of wands
गृह क्लेश को टालें. अपने आपको बदलें. जीवनसाथी की चिंता रहेगी. यात्रा सफल रहेगी. तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी. तीर्थाटन संभव है. धन प्राप्ति होगी. न्याय पक्ष उत्तम है.
उपाय: लाल चंदन से तिलक करें.
धनु राशिफल: Two of cups
प्रेम प्रसंग में सफलता के योग है. अग्नि, वाहन और मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. विवाद से बचें. कुसंगति हानि पहुंचाएगी, जोखिम न लें. पुराना रोग फिर उभर सकता है.
उपाय:गुड का दान करें.
मकर राशिफल : The magician
मानसिक शांति मिलेगी. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. अस्वस्थता रहेगी. विवेकपूर्ण कार्य लाभ देंगे. प्रतियोगिता में सफल होंगे. वाहन सुख होगा. संतान सुख संभव है.
उपाय: केसर का तिलक करें.
कुंभ राशिफल The fool
धर्मिक अनुष्ठानों में रूचि बढ़ेगी. शत्रु शांत रहेंगे. संपत्ति के कार्यों से लाभ होगा. उन्नति होगी. शारीरिक कष्ट संभव है. निवेशादि मनोनुकूल रहेंगे. संतान सुख सम्भव है.
उपाय: गायत्री मंत्र का जाप करें.
मीन राशिफल : Four of pentacles
अपने विचारों पर अंकुश रखें. संतों का सानिध्य प्राप्त होगा. कुसंगति से बचें. विवेक से कार्य करें, लाभ होगा. पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा. विद्यार्थी वर्ग सफल रहेंगे.
उपाय: अनार का दान करें.
0 टिप्पणियाँ