पंचांग के अनुसार आज आश्विन मास की कृृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. आज अधिक मास समाप्त हो रहा है. चंद्रमा और सूर्य आज कन्या राशि में रहेंगे. सभी राशियों का आइए जानते हैं आज का राशिफल.
Aaj Ka Rashifal: मेष राशि वाले आज जो भी कार्य करें उसमें धैर्य बनाएं रखें. परिश्रम में कोई कमी न रखें. भविष्य में अच्छे फल प्राप्त होंगे. वृष राशि वाले आज वाद विवाद की स्थिति बचें और दूसरों की भी सुनें. मिथुन राशि वाले जातक आज कुछ ऐसा करेंगे, जिससे उन्हें लाभ प्राप्त होगा. कर्क राशि वाले आज आलस का त्याग करें.
मेष- आज के दिन परिश्रम के बावजूद मनचाहा परिणाम न मिलता दिखे तो निराश न हों. कलात्मक कार्यों से जुड़े लोगों के लिए अच्छा है. आपकी प्रतिभा भविष्य में लिए बहुत कारगर रहेगी, ऐसे में काम पर फोकस करें. कारोबार में कुछ मुश्किलें सामने खड़ी हो सकती हैं. संभव है कि सामने दिखता हुआ लाभ हाथ से छिटक जाए. सेहत के लिहाज से खानपान संतुलित रखने की जरूरत है. ऐसा न करने पर सीने-पेट में जलन महसूस होगी. बाहर के खाने से परहेज करें. घर में किसी तरह का निर्माण कराना चाहते हैं तो पहले परिवार से सलाह लेना जरूरी है. एक तरफा फैसला लेने से परिजन नाराज होंगे.
वृष- आज ग्रहों की स्थिति जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ाने वाली होगी. दूसरों के विवाद से खुद को दूर रखने की कोशिश करें. ऐसा नहीं करने पर नुकसान होगा. कारोबार करने वाले लोगों के लिए नए समझौतों के साथ फायदे का दिन है. निवेश बढ़ाकर कारोबार विस्तार करने में फायदा होगा. शिक्षा और कंसलटेंसी से जुड़े लोगों का दिन शानदार होने वाला है. हेल्थ को लेकर थोड़ी सतर्कता बरतने की जरूरत है, अगर किसी बीमारी का पहले से इलाज चल रहा है तो दवा नियमित रखें, अचानक बीमार पड़ने की आशंका है. परिवारिक जिम्मेदारियों से मुंह न मोड़ें. संपत्ति विवाद को लेकर रिश्तेदारों से संबंधों में खटास आ सकती है.
मिथुन - आज का दिन आपके लिए पूरी तरह फायदेमंद होगा. लोगों से सहयोग मिलेगा और अपनी छुपी प्रतिभा के बल पर आप सभी सफलताएं हासिल कर सकेंगे. राजनीति से जुड़े लोगों के लिए भी दिन अनुकूल है. व्यापारियों को रुका धन प्राप्त होगा. कोई प्रोजेक्ट लंबे समय से अटका है तो आज इस संबंध में शुभ समाचार मिल सकते हैं. स्वास्थ्य में सिर में दर्द उठ सकता है, अगर लंबे समय तक पीड़ा हो रही है तो डॉक्टर से संपर्क करने में देरी न करें. अगर दूसरों पर किसी वजह से क्रोध आया है तो उन्हें मना लें, छोटी गलतियों को माफ करने से आपको आगे चलकर फायदा होगा.
कर्क- आज के दिन कामकाज में बड़बोलापन और अति आत्मविश्वास नुकसानदेह हो सकता है. कारोबारियों के लिए दिन शुभ है, लेकिन खुदरा व्यापारियों को ध्यान देना होगा कि अनावश्य गतिविधियों के लिए प्रतिष्ठा दांव पर बिल्कुल न लगाएं. यात्राओं में धन और समय खराब होने की आशंका है. विद्यार्थियों को पढ़ाई में अभी थोड़ा संघर्ष करना पड़ेगा. सेहत में कमर दर्द परेशान कर सकता है. प्रयास करें कि अधिक झुकने वाला काम न करें. चोट लगने की भी आशंका है, इसलिए ऊंची जगह पर खड़े होने से बचें. घर में मेहमान आ सकते हैं, उनका अतिथि करने में कमी न रखें. घर के कीमती सामान संभाल कर रखें.
सिंह- आज के दिन आप पर काम का बोझ तनाव की स्थिति पैदा कर सकता है, तो वहीं दूसरी ओर पूरी तरह किए गए परिश्रम के बावजूद सफलता मन मुताबिक मिलने में संदेह है. दोपहर बाद स्थितियां आपके अनुकूल होंगी. व्यापारी कारोबार में निवेश बढ़ाने की सोच रहे हैं तो फिलहाल रुक जाएं. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां घेर सकती हैं, इसलिए खान-पान में सचेत रहने की जरूरत है. घर या आसपास कहीं धार्मिक अनुष्ठान हो रहा हो तो उसमें जरूर जाएं. कुछ श्रमदान और अर्थदान करना लाभदायक होगा. अचानक किसी काम से यात्रा का योग बन रहा है.
कन्या- आज आत्ममंथन का दिन है. थोड़ा सुकून से बैठिए और खुद की कमियों को खंगालने की कोशिश करिए.समाज-परिवार में आपकी प्रतिष्ठा और स्वीकार्यता बढ़ेगी. अपने क्षेत्र के विद्वान और ऊंची हस्तियों से मिलने का मौका मिल सकता है. किसी बड़े कारोबार या प्रॉपर्टी में निवेश करना चाह रहे हैं तो समय अनुकूल है. विद्यार्थियों को करियर में अच्छे मौके मिलते दिख रहे हैं. सेहत में दवाओं के इस्तेमाल से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर देख लें. परिवार में जीवनसाथी अगर नाराज है तो उन्हें मनाने में ही लाभ होगा. परिवार के साथ किसी परिचित या रिश्तेदार के घर मिलने जा सकते हैं. सभी से सहयोग मिलेगा.
तुला- आज के दिन भविष्य के लिए कुछ भी करने या सोचने को लेकर सतर्कता बरतें. नकारात्मक और असंस्कारी विचार मन में आ सकते हैं. बिजनेस से जुड़े लोगों को धन की प्राप्ति हो सकती है और परिश्रम का पूरा फल मिलेगा. अगर कहीं पैसा फंसा है तो उसके मिलने की भी संभावनाएं बढ़ रही हैं. स्वास्थ्य को लेकर जिन लोगों को कफ की समस्या है, उन्हें ठंडी चीजों के सेवन से बचने की जरूरत है. साथ ही ध्यान रखें कि बेवजह किसी पर क्रोध न करें. संतान की प्रगति को लेकर शुभ समाचार मिल सकता है. कुल और संबंधियों से भी अच्छी खबर मिलने की संभावना है.
वृश्चिक- आज शब्द और विचार दोनों पर नियंत्रण रखें, क्योंकि ऐसा न करने से दोस्त और सगे संबंधी नाराज होकर संवाद हीनता की स्थिति पैदा कर सकते हैं. जो लोग व्यापार कर रहे हैं, उन्हें सरकारी अफसरों से नोकझोंक से बचें. विवाद की स्थिति में आपको ही नुकसान होगा. युवाओं और विद्यार्थियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. जो कान-गले संबंधी रोग हैं, उन्हें परेशानी महसूस हो सकती है, सचेत रहें. अगर जीवनसाथी का वजन अधिक है या तेजी से बढ़ता लग रहा है तो उन्हें घटाने की सलाह दें. आपकी गाड़ी बहुत दिन से खराब है तो उसे आज ही सही करा लें, दुर्घटना की आशंका बन रही है.
धनु- आज के दिन विशेषतौर पर आपको धैर्य रखने की जरूरत पड़ेगी. कड़ी मेहनत के बावजूद मनचाहा परिणाम नहीं मिलने पर तनाव घेर सकता है. कारोबार में लंबे समय से की जा रही कोशिश का शानदार फल मिलने की संभावनाएं हैं, इसलिए मेहनत करने में कोई कसर न छोड़े. व्यापार और निवेश और विस्तार के जरिए भी बढ़ाने के प्रयास करते रहें. स्वास्थ्य की दृष्टि से हृदय रोगियों को सतर्क रहने की जरूरत है. अधिक आक्रोशित होने से बचने की जरूरत है. पारिवारिक जीवन में संबंधों की गरिमा बनाए रखें. ऐसा नहीं करने पर हंसी-मजाक में की गई आपकी बात से किसी नजदीकी व्यक्ति से अनबन हो जाए.
मकर- आज के दिन खुद को आध्यात्मिक और बौद्धिक कामों से जोड़ें. मीडिया से जुड़े लोगों को काम के बेहतर मौके बनेंगे. कारोबारियों को बड़ा निवेश मिलेगा, कोई बड़ी डील भी फाइनल हो सकती है. टैक्स से जुड़े कागज पूरे रखें, अनियमितता की सूरत में भारी जुर्माना भुगतना पड़ सकता है. स्वास्थ्य को लेकर सामान्य स्थितियाँ हैं. पारिवारिक माहौल भी अनुकूल रहेगा. आउटिंग के लिए रेस्टोरेंट या रिजॉर्ट जाना चाहते हैं तो पूरे परिवार के साथ जाकर लंच या डिनर कर सकते हैं, लेकिन नियमों का पालन करते हुए. मां के पैरों में दर्द होता है तो रात को सोने से पहले उनके पैर जरूर दबा कर सोएं.
कुम्भ- आज आपको कामकाज और रिश्तों के बीच संतुलन बढ़ाने की जरूरत है. मिली जिम्मेदारियां को बेहद समान भाव और सकारात्मक ऊर्जा के साथ निभानीएं. खुशी में बेहद खुश या दुख में बेहद परेशान होने से बचें. कारोबारियों को फिलहाल इकट्ठा माल मंगाने से नुकसान होगा. युवा वर्ग की कलात्मक कार्यों में विशेष रुचि बेहतर प्रदर्शन के साथ करियर के लिए फायदेमंद होगी. यदि अधिक मात्रा में चिकनाई खाते हैं तो अब बंद कर दें, ग्रहों की स्थितियों के मुताबिक कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का संकेत है. पारिवारिक विवाद बहुत शांति से हल करें. जरूरतमंद और गरीबों की मदद से पीछे न हटें, उनका आशीर्वाद आपके लिए कवच की तरह होगा.
मीन- आज दिनचर्या बिल्कुल व्यवस्थित रखें. सभी काम समय पर पूरा कर लें. भोजन-नींद आदि भी अनियमित न होने दें. तनाव और भागदौड़ की जिंदगी सेहत के लिए ठीक नहीं है. अब तक कामकाज को लेकर किए गए पहले के प्रयास रंग लाएंगे. व्यापार में मनचाही सफलता मिलेगी. नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो दिन बहुत अच्छा होगा. स्वास्थ्य को लेकर कहीं कोई चोट का इंफेक्शन है तो उसमें सूजन या दर्द उभर सकता है. आज घर में बच्चों के साथ बच्चे बनकर समय बिताएं. बच्चों के साथ-साथ आपको बहुत रिफ्रेश महसूस होगा. आज संपत्ति में बढ़ोत्तरी का योग है. घर में बड़ों का सानिध्य और मार्गदर्शन मिलेगा.
0 टिप्पणियाँ