Header Ads Widget

Responsive Advertisement

राशिफल 23 अक्टूबर: कुंभ राशि के जातकों की पार्टनर से हो सकती है कहासुनी, जानें अन्य राशियों का हाल


ग्रहों की स्थिति-शुक्र सिंह राशि में हैं। राहु वृषभ राशि में हैं। सूर्य और बुध तुला राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। गुरु धनु राशि में हैं। चंद्रमा और शनि मकर राशि में हैं। मंगल मीन राशि में हैं। मंगल और बुध वक्री हैं। शनि और चंद्रमा का विक्षोभ बन रहा है। यह जनमानस‍ के लिए ठीक नहीं है। इस समय सूर्य नीच के चल रहे हैं। इस वजह से उर्जा और बल के प्रा‍कृतिक स्रोत का अभाव है। जो हम बुद्धि से काम लेते हैं और किसी भी काम को बौद्धि‍क साहस के साथ कर जाते हैं उसका अभाव है। शनि और चंद्रमा का विक्षोभ बनने से मानसिक स्थिति में समस्‍या है। कुल मिलाकर बहुत ही ध्‍यान देकर चलना है।

राशिफल-
मेष-
पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। सीने में विकार हो सकता है। व्‍यावसायिक दृष्टिकोण से कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम मध्‍यम है। व्‍यावसायिक भी बहुत अच्‍छी स्थिति नहीं। थोड़ा बचकर पार करें इन दिनों। काली और नीली वस्‍तु का दान करें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ-मान-सम्‍मान पर ठेस पहुंच सकती है। इसका ध्‍यान रखें। भाग्‍य पर भरोसा न करें। जितना कर रहे हैं उतना ही सोचिए। कहीं से कुछ आ जाएगा। ऐसा न सोचें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक, प्रेम और व्‍यावसाय मध्‍यम है। शनिदेव की अराधना करें।


मिथुन-चोट लग सकती है। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल हो सकती हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम,प्रेम ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी ठीक चल रहे हैं। शनिदेव की अराधना करते रहें।

कर्क-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। रोजी-रोजगार, नौकरी-चाकरी में कोई रिस्‍क न लें। उदर रोग से परेशान हो सकते हैं। परेशानियां हैं, हर दृष्टिकोण से चाहे वो प्रेम हो, जीवनसाथी हो, स्‍वास्‍थ्‍य हो, व्‍यापार हो, थोड़ा ध्‍यान देकर आगे बढि़ए। पीली और काली वस्‍तु का दान करते रहें।

सिंह-शत्रु परास्‍त होंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम उत्‍तम, व्‍यावसायिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-संतान पक्ष पर ध्‍यान दें। उनकी तबीयत, सेहत पर ध्‍यान दें। विद्यार्थी अभी नई शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम विवादास्‍पद रहेगा आज। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप ठीक चल रहे हैं। शनिदेव की अराधना करते रहें। नीली वस्‍तु पास रखें।

तुला-घरेलू चीजों को कूल होकर निपटाएं। सीने में विकार की आशंका है। स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार, प्रेम सब मध्‍यम है। शनिदेव की अराधना करते रहें। नीली वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक-पराक्रमी बने रहेंगे। नए उद्यम की ओर सोचेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। सफेद वस्‍तु पास रखें।

धनु-कुटुम्‍बीजनों से न उलझें। रुपए-पैसे के मामले में कोई रिस्‍क न लें। किसी को कर्ज न दें। नेत्र विकार से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य में परेशानी हो सकती है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। काली वस्‍तु का दान करें। भगवान शिव की अराधना करें।

मकर-थोड़ा ऊपर-नीचे, नरम-गरम चलता रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में रक्‍तचाप और गैस के बनने पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम,व्‍यापार आपका सही चल रहा है। मां काली को प्रणाम करते रहें।

कुंभ-मन चिंतित रहेगा। चिंताकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। खर्च से परेशान रहेंगे। पार्टनरशिप में भी कहासुनी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार ठीक-ठाक चलता रहेगा। गणेश जी की वंदना करें।

मीन-रुपए-पैसे का आवक बना रहेगा। लेकिन उस धन को लेकर आप खुश हों यह कोई जरूरी नहीं। उसे लेकर परेशान भी हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। भगवान शिव की अराधना करते रहें।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ