बिग बॉस 14 आगाज के लिए तैयार है. इस बार शो में नियमों में काफी फेर बदल किए गए हैं. नियमों के अलावा घर की डेकोरेशन और थीम भी हटकर बनाई गई है. इस बार घर को चटक रंग और मैटेलिक लुक से यूनीक लुक दिया गया है. घर की पहरेदारी के लिए गार्ड्स के तौर पर दो कुत्तों के मैटेलिक डिजाइन तैयार किए गए हैं. आइए तस्वीरों में देखें कैसा है इस बार बिग बॉस 14 का बदला हुआ अंदाज.
बिग बॉस के घर में इस बार गार्ड्स को लेकर बेहद दिलचस्प डिजाइन तैयार किया गया है. बिग बॉस की दुनिया का एंट्रांस आंख के आकार का है. जहां दो बड़े-बड़े कुत्तों के मैटेलिक कुत्तों का स्टैच्यू पहरेदार के तौर पर नजर आ रहे हैं.
यह बॉस की ताकत का प्रतीक है और यह भी बताती है कि एक बार जब कंटेस्टेंट्स घर में लॉक हो जाते हैं तो फिर उनकी हर एक हरकत पर बॉस की नजर रहती है. दो बड़े मैटेलिक कुत्तों का डिजाइन दुनियावी एहसास को मौजूद रखेगी.
बिग बॉस 14 के घर की खूबसूरत कमरों, सजावट और दीवारों के पीछे मास्टर डिजाइनर ओमंग कुमार का हाथ है. उन्होंने इसमें मॉडर्न, टेक्नोलॉजी और भविष्य के डिजाइंस को ध्यान में रखते हुए घर को रंग-रूप दी है.
बिग बॉस 14 के घर में चमकीले, मैटेलिक सजावट से इसे एक ऑफ बीट लुक दिया गया है. घर के अंदर सभी तरह की सुख-सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. यहां कंटेस्टेंट्स के लिए थिएटर, स्पा, डाइनिंग एरिया से लेकर शॉपिंग मॉल तक मौजूद है.
घर के डिजाइन के बारे में बताते हुए आर्ट डायरेक्टर ओमंग कुमार ने कहा- 'ढाई महीने पहले मैं और प्रोडक्शन डिजाइनर वनिता ओमंग कुमार ने इसके डिजाइन के बारे में सोचना शुरू किया था, हमने घर को भविष्य में होने वाले घर के ढांचे और मौजूदा पैन्डेमिक परिस्थिति को थीम के तौर पर रखने की सोची'.
'हमने यहां उन सुविधाओं को भी रखने का फैसला किया जिसे लोगों ने लॉकडाउन के दौरान मिस किया. इसलिए यहां मॉल, स्पा, थिएटर सब है. घर में फंकी ब्राइट कलर्स और मैटेलिक ह्यूज का कॉम्बिनेशन है'.
घर के दरवाजे पर बड़े-बड़े कुत्ते घर की सुरक्षा में खड़े हैं. घर का ऑटोमैटिक एंट्रांस आंख की तरह है. घर में कोई स्ट्रेट लाइन नहीं है, हर सर्फेस पर कर्व्स है
बता दें बिग बॉस 14 शनिवार 3 अक्टूबर से रात 9 बजे प्रीमियर होने वाला है. यह हर सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े 10 बजे और शनिवार-रविवार रात 9 बजे कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा. तो तैयार हो जाएं बिग बॉस के घर के शानदार सफर के लिए.
0 टिप्पणियाँ