Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सोने के भावों में आई गिरावट, जानिये घरेलू बाजार में 10 ग्राम का दाम


Gold price: सोने और चांदी की कीमतें आज भारतीय बाजारों में कम हो गई हैं। एमसीएक्स पर दिसंबर के लिए सोना वायदा 0.4 फीसदी घटकर 50,360 प्रति 10 ग्राम हो गया क्योंकि तीन दिनों में कीमती धातु दूसरे दिन गिर गई। दूसरी ओर दिसंबर चांदी वायदा 0.9 फीसदी गिरकर 61,064 प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले सत्र में सोने में 0.5 फीसदी की वृद्धि हुई थी जबकि चांदी में 1.6 फीसदी की छलांग लगी थी। विश्लेषकों का कहना है कि सोने की कीमतों में अस्थिरता ने भी ईटीएफ निवेशकों को दरकिनार कर दिया। हाजिर सोना 0.4 फीसदी गिरकर 1,893.17 डॉलर प्रति औंस हो गया। हाजिर मांग में कमी एवं वैश्विक बाजार में कीमतों में नरमी की वजह से गुरुवार को घरेलू वायदा बाजार में भी सोने एवं चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 11:07 बजे दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने का भाव 152 रुपये यानी 0.30 फीसद की गिरावट के साथ 50,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने की कीमत 50,542 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही थी। फरवरी 2021 अनुबंध वाले सोने का मूल्य 124 रुपये यानी 0.24 फीसद की गिरावट के साथ 50,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था।







इंदौर, रतलाम, उज्‍जैन, दिल्‍ली बाजार भाव


इंदौर के स्थानीय सराफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमत 25 रुपये और चांदी का भाव 600 रुपये प्रति किलो घट गया। दिल्ली में भी कीमती धातुओं के दाम लगातार घट रहे हैं। कुल मिलाकर त्योहारों का सीजन शुरू होने से पहले सराफा बाजार में गिरावट का रुझान बना हुआ है। इंदौर में सोना ऊंचे में 51,800 रुपये और नीचे में 51,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी ऊंचे में 59,950 रुपये और नीचे में 59,800 रुपये प्रति किलो बिकी। औसत भाव (बगैर जीएसटी)- सोना 51,700 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 59,900 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 725 रुपये प्रति नग।







 

रतलामः चांदी चौरसा 61,000 रुपये, टंच 61,100 रुपये, सोना स्टैंडर्ड 52,000 रुपये और रवा 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (आरटीजीएस भाव)।


उज्जैनः सोना स्टैंडर्ड 51,700 रुपये व सोना रवा 51,600 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी पाट 62,200 रुपये एवं चांदी टंच 60,000 रुपये प्रति किलो और सिक्का 700 रुपये प्रति नग।


दिल्लीः दिल्ली के सराफा बाजार में लगातार तीसरे दिन सोना-चांदी के भाव में गिररावट दर्ज की गई। सोने की कीमत 32 रुपये घटकर 51,503 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 626 रुपये कम होकर 62,410 रुपये प्रति किलो रह गई।



अंतरराष्ट्रीय बाजारः बाजार दबाव में रहा। सोना और चांदी की कीमतें मामूली घटकर क्रमशः 1,901 डॉलर प्रति औंस और 24.18 डॉलर प्रति औंस रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ