Header Ads Widget

Responsive Advertisement

विधायकी छोड़ BJP में शामिल हुए राहुल लोधी का विरोध शुरू, कांग्रेसियों ने पोस्टर पर पोती कालिख-लगाई आग


दमोह. मध्य प्रदेश में दमोह से कांग्रेस विधायक  राहुल सिंह लोधी के विधायक पद से इस्तीफा एवं बीजेपी शामिल होने के बाद उनका विरोध शुरू हो गया है. बीते रविवार को इस्तीफे के बाद दमोह जिला कांग्रेस आक्रोशित होकर सड़कों पर उतर आई और राहुल सिंह लोधी का जमकर विरोध शुरू कर दिया. इसके तहत उनके पोस्टर पर कालिख पोती गई. बाद में उनके पोस्टर में उनके चेहरे वाली जगह पर आग भी लगा दी गई. इस दौरान कांग्रेसी राहुल लोधी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. साथ ही उनपर गंभीर आरोप भी लगाए.


मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव के नजदीक आते ही प्रदेश में पहले से ही राजनीतिक घमासान मचा हुआ था, लेकिन बीते रविवार को अचानक से दमोह पूर्व कांग्रेस विधायक राहुल सिंह लोधी द्वारा कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए विधायक पद से इस्तीफा दे दिया गया. इस्तीफा के एक घंटे बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन करके प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर दोबारा हड़कंप मचा दिया. इतना ही नहीं 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा बनाए गई रणनिति एक बार दोबारा धराशाई होते हुए नजर आ रही है और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.


कांग्रेसियों ने जमकर की नारेबाजी


कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दमोह पूर्व विधायक राहुल सिंह लोधी के खिलाफ जिला कांग्रेस आक्रोशित होकर विधायक के पोस्टर पर कालिख पोत करके चौक चौराहों पर विधायक का पुतला जलाया. इसके अलावा "हिंडोरिया के गद्दारों को जूता मारो.." का नारा भी लगाया. बता दें कि राहुल सिंह से पहले उनके ही परिवार के हिंडोरिया निवासी प्रद्युम्न सिंह लोधी भी कांग्रेस छोड़ कर के कुछ ही दिन पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. इससे जिले के कांग्रेसियों में लोधी परिवार को लेकर पहले ही आक्रोश था. दमोह के यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक डिमहा का कहना है कि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपना भरोसा जताते हुए दमोह संसदीय क्षेत्र की दो सीटों पर हिंडोरिया निवासी लोधी परिवार के दोनों युवाओ को दमोह विधानसभा एवं बड़ा मलाहरा सीट से उम्मीदवार बनाया था और दोनों ने जीत दर्ज कराई थी, लेकिन एक ही परिवार के कांग्रेस से विधायक दोनों भाइयों का विधायक पद से त्यागपत्र देकर बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस के साथ साथ क्षेत्र की जनता के लिए भी एक बड़ा धोखा है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ