Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आईआईएम इंदौर को एडूनिवर्सल द्वारा मध्य एशिया क्षेत्र के 4 पाम ऑफ एक्सीलेंस श्रेणी में


आईआईएम इंदौर को मिला तीसरा स्थान


आईआईएम इंदौर को एडूनिवर्सल द्वारा मध्य एशिया क्षेत्र के 4 पाम ऑफ एक्सीलेंस श्रेणी में महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय प्रभाव वाले शीर्ष बिजनेस स्कूल की सूची में तीसरा स्थान और एडूनिवर्सल रैंकिंग में पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है ।


पुरस्कारों की घोषणा वार्षिक एडूनिवर्सल 3-डी वर्ल्ड कन्वेंशन-2020 में की गई। हर साल, कन्वेंशन के दौरान, अवॉर्ड सेरेमनी में 9 भौगोलिक क्षेत्रों में से प्रत्येक से टॉप 3 बिजनेस स्कूलों को पुरस्कृत किया जाता है ।


इन क्षेत्रों में अफ्रीका, मध्य एशिया, यूरेशिया और मध्य पूर्व, सुदूर पूर्व एशिया, लैटिन अमेरिका, उत्तरी अमेरिका, पूर्वी यूरोप, पश्चिमी यूरोप और ओशनिया शामिल हैं। आईआईएम निदेशक प्रो. हिमांशु राय के मुताबिक, इस उपलब्धि के बाद हमारा लक्ष्य 5 पाम श्रेणी में आने का है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ