Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आर्थिक राशिफल 12 नवंबर 2020: मेष-सिंह राशि को धन लाभ, इन 4 राशि वालों के बढ़ेंगे खर्च!


 मेष और सिंह राशि के लोगों को आज के दिन आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. इस समय कुछ नया प्लान करना लाभकारी रहेगा. जबकि मिथुन, कन्या, वृश्चिक और धनु राशि में धन खर्च के योग बन रहे हैं. राशि के अनुसार जानें धन-पैसे के मामले में कैसा रहेगा आपका दिन.



1- मेष राशि 
आज के दिन आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. काम के प्रति पूर्णतः मन लगेगा और पारिवारिक सहयोग लाभकारी रहेगा. आपको धन लाभ परिवार या माता द्वारा प्राप्त होगा.


2- वृषभ राशि 
आज के दिन आपके मन में अनिर्णयता की स्थिति बनेगी लेकिन धन लाभ निश्चित तौर पर मिलेगा. काम को सराहा जाएगा. नया आइडिया धन लाभ की तरफ लेकर जाएगा.


3-मिथुन राशि 
आज के दिन आपका धन खर्च बहुत ज्यादा होगा. आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. शेयर के द्वारा आर्थिक नुकसान हो सकता है.


4- कर्क राशि 
इस समय आपके लिए आर्थिक लाभ बहुत ख़ास नहीं नजर आ रहा है. कहीं न कहीं आपको लगेगा कि आपका धन व्यय ज़्यादा हो रहा है. गलत निर्णय से आर्थिक लाभ में कमी आ सकती है.


5- सिंह राशि
आर्थिक लाभ आपको पूर्णतः प्राप्त होगा. इस समय कुछ नया प्लान करना लाभकारी रहेगा. थोड़ा बुद्धि का प्रयोग करेंगे तो आपके लिए निश्चित तौर पर एक नया रास्ता निकलेगा.


6- कन्या राशि
आज के दिन आपको पारिवारिक सहयोग द्वारा धन लाभ प्राप्त होगा. आपकी पूर्व की गई मेहनत सराही जाएगी. हालांकि, आपका मन घर के खर्चों को लेकर परेशान रह सकता है.


7- तुला राशि 
धन लाभ के लिए आपको कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. हालांकि, आज के दिन आपके लिए लाभ की स्थिति बन रही है. जीवनसाथी द्वारा आपको धन लाभ प्राप्त होगा.


8- वृश्चिक राशि
आर्थिक परिस्थिति में फिलहाल कोई ख़ास परिवर्तन नज़र नहीं आ रहा है. आपका गलत निर्णय आपके लिए परेशानी का कारण बन सकता है. वहीं, आपके खर्चे पहले से अधिक बढ़ेंगे.


9- धनु राशि 
आज के दिन आर्थिक परिस्थिति में अभी कोई खास लाभ मिलता हुआ नजर नहीं आ रहा है. स्वास्थ्य से संबंधित सेवाओं में आपके खर्चे बढ़ेंगे. मानसिक तनाव हो सकता है.


10- मकर राशि 
आज के दिन आपको भूमि संबंधित लाभ मिलेगा. टेक्नोलॉजी द्वारा आपको फायदा होगा. कोई न कोई ऑनलाइन काम आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है. 


11- कुंभ राशि
आर्थिक तौर पर आपको पूर्ण पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा. नई रणनीति द्वारा सफलता की तरफ आगे बढ़ेंगे. मानसिक तनाव खत्म होगा. 


12- मीन राशि
आज आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होगा.  कहीं न कहीं पूर्व में की गई मेहनत धन लाभ का कारण बनेगी. ख़र्चे आपके कम होते हुए नजर आ रहे हैं.



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ