Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बड़वानी में मुख्यमंत्री ने कहा, ज्यादा ब्याज लिया तो जाना पड़ेगा जेल


 (फाइल फोटो)

ब्याजखोरों पर सरकार सख्त हो गई है। शुक्रवार को बड़वानी के ग्राम उची में जनजाति गोरव दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी सूदखोर नियमों के खिलाफ और बिना लाइसेंस के अधिक ब्याज ले रहा है, वह बच नहीं पाएंगा। इस तरह की शिकायत सही पाए जाने पर सीधे जेल भेज दिया जाएगा।


मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी जनजाति के व्यक्ति की जमीन गिरवी भी रखकर अधिक ब्याज वसूला जाता है तो उसकी जमीन लौटना पड़ेगी


जनजाति गौरव दिवस समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धर्मान्तरण व लव जिहाद के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वारा लाए जा रहे कानून की भी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने बड़वानी जिले के लिए पाटी के लिए उद्वहन परियोजना के स्वीकृत होने की भी घोषणा की। इससे अब पाटी के पहाड़ी क्षेत्र में नर्मदा जल पहुंच सकेगा।


कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रदेश की मंत्री मीना सिंह, मंत्री प्रेम सिंह पटेल, सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी, सांसद गजेंद्र पटेल, पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य सहित अन्य उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ