सांकेतिक फोटो
- बैटरमेंट टैक्स लेकर बनाई जाने वाली पहली रोड होगी
बैटरमेंट टैक्स लेकर बनाई जाने वाली प्रदेश की पहली सड़क आरई-2 का सर्वे पूरा हो गया है। 31.63 करोड़ में बनने वाली सवा चार किलोमीटर लंबी इस रोड का काम इसी सप्ताह शुरू हो जाएगा। इसके निर्माण में बाधित बस्तियों का अंतिम सर्वे कर प्रभावित लोगों की सूची बनाई जा रही है। करीब 500 लोगों को विस्थापित किया जाएगा।
आरई-2 के अंतर्गत बिचौली मर्दाना, एवरशाइन काॅलोनी, राजस्व काॅलोनी, रेवेन्यू नगर, जीआरपी पुलिस लाइन रोड, स्कीम 140 के पीछे के हिस्से का निरीक्षण नगर निगम के सिटी इंजीनियर अशोक राठौर, टीएनसीपी व राजस्व निरीक्षक की संयुक्त टीम कर चुकी है। अब सड़क निर्माण में बाधक मकानों के रहवासियों से पट्टे व अन्य दस्तावेजों के संबंध में जानकारी ली जा रही है।
0 टिप्पणियाँ