Header Ads Widget

Responsive Advertisement

भारत में भी सोने की मांग में 30 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन इंदौर में इसकी मांग स्थिर है


इंदौर। कोरोना महामारी और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के कारण दुनियाभर में सोने की मांग करीब 11 वर्षों के निचले स्तर पर आ गई है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में वैश्विक स्तर पर सोने की मांग 19 प्रतिशत घट गई, जो वर्ष 2009 के बाद सोने की मांग में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में सोने की वैश्विक मांग 892 टन रही, जबकि इसकी सप्लाई 1,223.6 टन थी। इसकी सप्लाई मे भी तीन प्रतिशत की कमी आई। भारत में इस तिमाही सोने की मांग में 30 प्रतिशत गिरावट दर्ज की गई, लेकिन इंदौर में सोने की मांग करीब-करीब स्थिर रही।


वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत में गहनों की मांग सितंबर तिमाही में 48 प्रतिशत घटकर 52.8 टन रह गई। पिछले साल सितंबर तिमाही के दौरान देश में 101.6 टन सोने के गहनों की बिक्री हुई थी। लेकिन स्थानीय सराफा कारोबारियों का कहना है कि इंदौर में स्थिति इससे बेहतर रही।







निवेश मांग बढ़ी : देश में निवेश के लिए सोने की मांग में 52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह सालाना आधार पर 33.8 टन के स्तर पर पहुंच गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि सोने के गहनों और निवेश के लिए मोटे तौर सितंबर तिमाही में सोने की मांग घटी है, लेकिन यह पिछली तिमाही के मुकाबले बेहतर रही। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में गहनों और निवेश के लिए सोने की मांग में 70 प्रतिशत गिरावट आई थी।







इंदौर सराफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत 25 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गई, लेकिन चांदी के भाव में 875 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली के सराफा बाजार में भी मोटे तौर पर ऐसा ही रुझान रहा। सोना ऊंचे में 52,600 रुपये और नीचे में 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी ऊंचे में 62,100 रुपये और नीचे में 61,950 रुपये प्रति किलो बिकी। औसत भाव (बगैर जीएसटी)- सोना 52,550 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 62,000 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग।



रतलाम : चांदी चौरसा 62,500 रुपये, टंच 62,600 रुपये, सोना स्टैंडर्ड 52,800 रुपये और रवा 52750 रुपये (आरटीजीएस भाव)।


उज्जैन : सोना स्टैंडर्ड 52,700 रुपये, सोना रवा 52,600 रुपये, चांदी पाट 62,500 रुपये, चांदी टंच 62,300 रुपये और सिक्का 700 रुपये प्रति नग।


नई दिल्ली : सोने की कीमत 111 रुपये बढ़कर 50,743 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई, लेकिन चांदी का भाव 1,266 रुपये घटकर 60,669 रुपये प्रति किलो रह गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ