कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दूसरे चरण के मतदान के दिन कटिहार और किशनगंज में बड़ा हमला बोलेते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार और पीएम नरेन्द्र मोदी दोनों ने मिलकर बिहार को लूटा है। अमीरों के लिये छोटे व्यापारियों-किसानों और मजदूरों को नष्ट कर दिया है।
नोटबंदी के बहाने बैंकों में जमा कराके 3 लाख 50 हजार करोड़ रुपया अडानी-अंबानी को दे दिया है। कोरोना में भूखे-प्यासे प्रवासियों के लिए कुछ नहीं किया पर वोट मांगने चले आये। उन्हें शर्म भी नहीं आती। कटिहार में 17.30 मिनट और किशनगंज में 15 मिनट कुल 32.50 के संबोधन में उन्होंने रोजगार के मुद्दे पर भी नीतीश कुमार और नरेन्द्र मोदी को जमकर कोसा।
कटिहार को बाढ़ से बचायेंगे, मक्का प्रोसेसिंग फैक्ट्री लगायेंगे, किसानों का कर्जा माफ करेंगे
राहुल गांधी ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनी तो बिहार में भी किसानों से धान प्रति क्विंटल 2500 रुपये में खरीदेंगे। किसानों का कर्जा माफ करेंगे। पूछा- कांग्रेस शासित छतीसगढ़ में ये हो सकता है तो बिहार में क्यों नहीं। 6 साल से दिल्ली में भाजपा और 15 साल से बिहार में एनडीए सरकार है पर कटिहार को बाढ़ से बचाने के लिये कुछ नहीं किया। यहां मक्का होता है पर उसे प्रोसेस करने की कोई व्यवस्था नहीं है।
0 टिप्पणियाँ