Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिजली की मांग बढ़कर 5804 मैगावाट हुई रबी की सिंचाई के लिए मांग में सतत बढ़त की स्थिति

इंदौर 25 नवम्बर, 2020


 मालवा और निमाड़ में रबी की फसलों की सिंचाई और बढ़ने से बिजली मांग भी समान रूप से बढ़ रही है। बुधवार को अधिकतम बिजली मांग 5804 मैगावाट दर्ज की गई। यह इस वर्ष की बिजली मांग में सबसे ज्यादा है।


 मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि पिछले पंद्रह दिनों में मांग 500 मैगावाट बढ़ी है, बढ़ी हुई मांग के मद्देनजर ही गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरण हो रहा है। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने बताया कि पिछले पांच दिनों में बिजली कंपनी ने पचास करोड़ यूनिट बिजली का वितरण किया है। यह भी अपने आप में रिकार्ड है। सबसे ज्यादा बिजली इंदौर एवं धार जिले में सवा करोड़ यूनिट प्रतिदिन लग रही है। उज्जैन जिले में 1.10 करोड़ यूनिट, खरगोन जिले में 1 करोड़, देवास में 93 लाख, रतलाम में 77 लाख यूनिट बिजली की प्रतिदिन आपूर्ति हो रही है।


 


चार साल की स्थिति


 


वर्ष           सर्वाधिक दैनिक आपूर्ति


 


2020          10 करोड़ यूनिट


 


2019          9.30 करोड़ यूनिट


 


2018          8.80 करोड़ यूनिट


 


2017           8 करोड़ यूनिट


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ