Header Ads Widget

Responsive Advertisement

चोरी:भंवरकुआं की कॉलोनियों में रोज महंगी साइकिलें हो रहीं चोरी


भंवरकुआं थाना क्षेत्र के भगवानदीन नगर, मनीष बाग, विद्या नगर सहित कुछ कॉलोनियों में रोज महंगी साइकिलें चोरी हो रही हैं। इसे लेकर अब रहवासियों में भी आक्रोश है। भगवानदीन नगर में रहने वाले व्यापारी अभय कुमार अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि भंवरकुआं क्षेत्र में लगातार महंगी साइकिलें चोरी हो रही हैं।


सात दिन पहले मेरी भी साइकिल चोरी हो गई थी, जिसे उन्होंने सतर्कता पूर्वक खोज लिया। बदमाश उनके घर का दरवाजा खोलकर साइकिल चुरा ले गए थे। अग्रवाल का आरोप है कि पुलिस न तो दिन में यहां आती है और ना रात में, जिससे चोरियां बढ़ रही हैं। रहवासियों का कहना है कि उन्होंने कई महीनों से किसी पुलिस वाले को नहीं देखा। इस संबंध में वे आला अफसरों को भी शिकायत कर चुके हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ