दीपावली की रात शहर में डेढ़ करोड़ यूनिट के लगभग बिजली की खपत हुई, लेकिन कई इलाकों में सुबह से रात तक कुछ देर के लिए बिजली बंद भी हुई। दीपावली की दूसरी रात को भी खपत में ज्यादा कमी नहीं आई। लगभग एक करोड़ यूनिट की डिमांड दूसरी रात को भी रही।
संभाग में दूसरा जिला धार और फिर देवास रहा, जहां दीपावली की रात को डिमांड एक करोड़ यूनिट के लगभग रही। प्रदेश में सबसे ज्यादा खपत इंदौर में ही होती है। इंदौर में सामान्य दिनों में 70 लाख यूनिट के लगभग डिमांड रहती है।
दिन के समय कुछ क्षेत्रों में गुल हुई बिजली
दीपावली के दिन सिल्वर ऑक्स, उमेश नगर, स्कीम 78, गांधी नगर, सुभाष मार्ग, लसूड़िया, पालदा, नौलखा, लिंबोदी क्षेत्र में सुबह 8 से 12 के बीच में 10 से 13 मिनट के लिए बिजली बंद हुई। वहीं विजय नगर क्षेत्र की कुछ कॉलोनियों में शाम के वक्त भी बिजली गई।
0 टिप्पणियाँ