Header Ads Widget

Responsive Advertisement

देशभर में 27 नवंबर को नेशनल ऑर्गन डोनेशन डे मनाया जाएगा


अंगदाताओं के परिवार का होगा सम्मान

देशभर में 27 नवंबर को नेशनल ऑर्गन डोनेशन डे मनाया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा विभिन्न शहरों के अलावा दिल्ली में भी ऑनलाइन कार्यक्रम किया जाएगा। इसमें इंदौर के भी ऐसे परिवारों कोे सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अंगदान किया। डोनर्स के परिवार को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।


डीन डॉ. संजय दीक्षित ने बताया दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम के बाद इंदौर में भी कार्यक्रम होगा। इसमें अंगदाता परिवारों को प्रमाण पत्र देकर दिया जाएगा। उधर, अंगदान अभियान को बढ़ाने और सोटो को क्रियाशील करने के लिए मंगलवार को राज्य सरकार ने एडवाइजरी बोर्ड की वर्चुअल बैठक की। इसमें सभी मेडिकल कॉलेजों के अधिकारी शामिल हुए।


इसमें कहा कि लॉकडाउन के कारण अंगदान अभियान बंद पड़ा है। इसलिए प्रचार-प्रसार के जरिये सोटो को क्रियाशील करने की जरूरत है। एमजीएम मेडिकल कॉलेज से अधिकारियों ने कहा वर्तमान में सिर्फ इंदौर, भोपाल के मरीजों की वेटिंग लिस्ट है।


अन्य शहरों ने जरूरतमंद मरीजों की सूची नहीं बनाई । इसलिए वेटिंग लिस्ट की जरूरत पर जोर दिया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि सोटो की एक वेबसाइट बनाई जाएगी। नई नियुक्तियां जल्द की जाएगी। अंगदान के लिए केंद्र सरकार द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल पर चर्चा की गई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ