Header Ads Widget

Responsive Advertisement

देवी अहिल्याबाई होलकर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अब रौनक फिर से नजर आने लगी


देवी अहिल्याबाई होलकर अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अब रौनक फिर से नजर आने लगी है। कोरोना काल के ठीक 6 माह बाद सितबंर में इंदौर से 906 विमानों का संचालन हुआ है, जो अगस्त की तुलना में 58 फीसदी अधिक है। जबकि यात्रियों की संख्या में भी अगस्त की तुलना में 71 फीसदी की वृद्धि हो गई है। एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा हर माह अपने यहां के विमान परिचालन और यात्री संख्या की एक रिपोर्ट बना कर एयरपोर्ट अथॉरटी ऑफ इंडिया को भेजी जाती है। हाल ही में प्रबंधन ने सिंतबर की रिपोर्ट बना कर भेजी है। इसमें बताया गया है कि अगस्त में इंदौर से यात्री और निजी विमान मिला कर कुल 38678 यात्रियों ने यात्रा की थी। जबकि सिंतबर में यह संख्या बढ़कर 53919 हो गई है।


अक्टूबर में इसमें और इजाफा होने की उम्मीद थी। हालांकि अभी अक्टूबर के आकंडे नहीं आ पाए हैं। इसके अलावा सितबंर में इंदौर एयरपोर्ट पर सभी प्रकार के मिला कर 906 विमानों की आवाजाही हुई है। जबकि अगस्त में इनकी संख्या 528 ही थी।I


इंदौर एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार कोरोना के कारण देशभर के एयरपोर्ट बंद थे। लेकिन अब धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं। इंदौर पहले से ही काफी व्यस्त एयरपोर्ट रहा है, इसलिए यहां पर लगातार विमानन कंपनियां नई फ्लाइट्स शुरू करती हैं। हालांकि अभी लोग कम यात्रा कर रहे हैं। जिससे कुछ फ्लाइट बंद भी हो रही हैं। लेकिन अगले कुछ माह में पहले जैसी ज्यादा संख्या में विमान चलने लगेंगे। गौरतलब है कि लॉकडाउन के पहले तक इंदौर से हर दिन करीब 92 उडानें संचालित होती थी, जबकि हर माह ढाई से पौने तीन लाख यात्री सफर करते थे। इंदौर मध्यभारत का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट था।







यह है बीते पांच माह के आंकडे


माह - फ्लाइट - यात्री


मई - 54 - 2578


जून - 313 - 19470


जुलाई - 373 - 24868


अगस्त - 528 - 36678


सिंतबर - 906 - 53919


आंकड़े एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा उपलब्ध


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ